1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता भंडारी की हत्या से पहले हुआ था दुष्कर्म, कोल्ड ड्रिंक में दी नशे की दवा, मुख्य गवाह गवाह का खुलासा

Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता भंडारी की हत्या से पहले हुआ था दुष्कर्म, कोल्ड ड्रिंक में दी नशे की दवा, मुख्य गवाह गवाह का खुलासा

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में वनंतरा रिजॉर्ट के एक कर्मचारी ने अपनी गवाही में बड़ा खुलासा किया है। गवाह ने दावा किया है कि अंकिता के साथ रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार दुष्कर्म किया। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने भी अंकिता का यौन उत्पीड़न किया। गवाह विवेक आर्य के इस बयान से साफ हो गया है कि अंकिता का रिसोर्ट में यौन शोषण किया जा रहा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में वनंतरा रिजॉर्ट के एक कर्मचारी ने अपनी गवाही में बड़ा खुलासा किया है। गवाह ने दावा किया है कि अंकिता के साथ रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार दुष्कर्म किया। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने भी अंकिता का यौन उत्पीड़न किया। गवाह विवेक आर्य के इस बयान से साफ हो गया है कि अंकिता का रिसोर्ट में यौन शोषण किया जा रहा था। वीआईपी गेस्ट को स्पेशल सेवा देने का दबाव भी उस पर बनाया जा रहा था। मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

मुख्य गवाह विवेक आर्य ने कोर्ट को बताया कि अंकिता ने उसे फोन कर बताया था कि 106 नंबर कमरे में मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। वनंतरा रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य भी उसका शारीरिक शोषण करता था। पीड़ित पक्ष के वकील अजय पंत ने बताया कि 4 मई को कोटद्वार न्यायालय में सुनवाई के दौरान गवाह विवेक आर्य को पेश किया गया था, जबकि दूसरा गवाह कुछ कारणों की वजह से कोर्ट में नहीं आ पाया था। अंकिता हत्याकांड के अहम गवाह विवेक आर्य ने न्यायालय में बताया कि वह 10वीं कक्षा में पढ़ता है और उसने ओएलएक्स के माध्यम से हाउसकीपिंग की नौकरी के लिए वनंतरा रिजॉर्ट में आवेदन दिया था।

कोटद्वार के एडीजे कोर्ट में आज अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले गवाह विवेक आर्य को पेश किया गया। एक अन्य गवाह भी आज पेश होना था, लेकिन पारिवारिक कारणों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो सका। गवाह विवेक आर्य वनंतरा रिसोर्ट में कर्मचारी है। विवेक ने गवाही दी कि 16 सितंबर को सौरभ भास्कर ने अंकिता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में अंकिता के साथ दुष्कर्म किया था। ऐसा उसके साथ कई बार हुआ, जिसका अंकिता ने विरोध किया। यहां तक कि रिसोर्ट का संचालक पुलकित आर्य ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया।

अंकिता के साथ गलत हो रहा था

सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष नेगी ने बताया कि वे लोग पहले से ही कहते आ रहे थे कि रिजॉर्ट में अंकिता के साथ कुछ गलत हो रहा था। अंकिता इस बारे में बाहर कुछ बता न दें, इस वजह से उसे मार दिया गया। यह बात आज गवाह विवेक आर्य के बयान से साफ हो गई है। विवेक ने यह बयान पुलिस को दिया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। नेगी का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर से जांच की जिसमें पता लगा है कि 16 सितंबर को रिजॉर्ट में गौतमबुद्ध नगर से ग्राम प्रधान धर्मेंद्र प्रधान, गुड़गांव से प्रॉपर्टी डीलर राजीऔर अपने बाउंसरों के साथ आया था। लगभग दर्जनभर लोग 16 सितंबर को रिजॉर्ट में आए थे।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

शराब के नशे में अंकिता को किस करने की गई थी कोशिश

विवेक आर्य ने बताया कि 9 सितंबर 2022 को 10 हजार 500 रुपये की सैलरी के साथ वनंतरा रिजॉर्ट में नौकरी ज्वाइन की थी। दूसरे दिन प्रॉपर्टी हर चीज देखी थी। उसी दिन रात में रिजॉर्ट में किसी की मारपीट भी हुई थी, ऐसा मैंने सुना था। 11 सितंबर को अंकिता मेरे पास आई और उसने बताया कि रात को पुलकित आर्य व सौरभ भास्कर ने ड्रिंक कर मुझे किस करने की कोशिश की। इस बात पर मैंने पुलकित आर्य को थप्पड़ मारा, फिर रात में पुलकित आर्य ने मेरा गुस्सा रिंकू पर उतारा।

अंकिता के आरोपियों को मिलेगी फांसी?

रुड़की निवासी नितिन का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है, जिसने वीआईपी के लिए रिजॉर्ट में कमरे बुक करवाए थे। हालांकि एसआईटी ने इसके नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया है। जबकि धर्मेंद्र प्रधान को गवाह बनाया दिया है। वह 16 सितंबर को वीआईपी के साथ रिजॉर्ट में आया था। इतना कुछ सामने आने के बाद भी एसआईटी ने वीआईपी को क्लीन चिट दे दी है। नेगी का कहना है कि इस मामले के तार दिल्ली, गुड़गांव और एनसीआर से जुड़े हुए हैं। एसआईटी 16 सितंबर के वीआईपी गेस्ट के नाम को छुपा रही है। रिजॉर्ट में 18 सितंबर को भी अंकिता के साथ दुष्कर्म किया गया था। इन सभी सबूतों को मिटाने के लिए ही रिजॉर्ट के कमरे को तोड़ दिया गया। अंकिता भंडारी के पिता विरेंद्र भंडारी का कहना है कि अब तक के बयानों के आधार पर यह साफ है कि उनकी बेटी के साथ गलत हुआ है। विनोद आर्य इन तीनों के लिए कफन तैयार कर लें। अब तक जो भी बयान हुए हैं, उनके आधार पर इन तीनों को फांसी मिलेगी।

 

पढ़ें :- Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...