मराठी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का गत 28 दिसंबर 2024 को एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में न सिर्फ एक्ट्रेस गंभीर रूप से घायल हुई थीं बलेकि उनकी कार से एक मजदूर की मौत भी हो गई थी।
Urmila Kothare: मराठी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का गत 28 दिसंबर 2024 को एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में न सिर्फ एक्ट्रेस गंभीर रूप से घायल हुई थीं बलेकि उनकी कार से एक मजदूर की मौत भी हो गई थी।
इस एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद से हर कोई परेशान हो गया था। उर्मिला की कार का एक्सीडेंट बहुत ही जबरदस्त था। जहां एक तरफ एक मजदूर की मौत हो गई थी वहीं एक दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब इस मामले में 3 दिन बाद बड़ा अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में मुंबई पुलिस ने उर्मिला कोठारे के कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो एक्ट्रेस उर्मिला की कार गत 28 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) को रात के करीब 12:54 बजे दुर्घटना का शिकार हुई थी। पहले कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस शूटिंग सेट से घर वापस आ रही थीं, लेकिन अब सुनने में आया है कि एक्ट्रेस अपने एक दोस्त से मिलने के बाद वापस घर जा रही थीं।