Bihar Cabinet Meeting : बिहार में रविवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में छठी बार एनडीए सरकार का गठन हुआ। जिसमें नीतीश कुमार ने नौवीं बार सीएम के रूप में शपथ ली। वहीं, अब बिहार की नई एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक (Bihar Cabinet Meeting) सोमवार सुबह 11.30 बजे से होनी है। इस बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जा सकते हैं।
Bihar Cabinet Meeting : बिहार में रविवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में छठी बार एनडीए सरकार का गठन हुआ। जिसमें नीतीश कुमार ने नौवीं बार सीएम के रूप में शपथ ली। वहीं, अब बिहार की नई एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक (Bihar Cabinet Meeting) सोमवार सुबह 11.30 बजे से होनी है। इस बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, पटना में सोमवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में विभागों के बंटवारे के साथ-साथ विधानमंडल के बजट सत्र की संभावित तिथि व अन्य प्रस्ताव पर चर्चा होगी और निर्णय लिए जा सकते हैं। दरअसल, नई सरकार के गठन के साथ ही 5 फरवरी से होने वाले बजट सत्र का मामला खत्म हो गया है। अब इसके लिए नयी तारीख का ऐलान किया जाएगा।
बता दें कि रविवार को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत आठ मंत्रियों ने शपथ ली। बिहार में नयी सरकार गठन के बाद उसी दिन कैबिनेट की पहली बैठक होती रही है, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते बैठक नहीं हो सकी।