1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर अभ्यार्थियों में आक्रोश, रेलवे ट्रैक किया जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Bihar News: आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर अभ्यार्थियों में आक्रोश, रेलवे ट्रैक किया जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Bihar News: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यार्थियों का प्रदर्शन जारी है। ​कई जिलों में अभ्या​र्थी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना के अलावा नालंदा, नवादा, आरा और हाजीपुर में भी छात्रों ने अपनी मांग को बुलंद करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यार्थियों का प्रदर्शन जारी है। ​कई जिलों में अभ्या​र्थी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना के अलावा नालंदा, नवादा, आरा और हाजीपुर में भी छात्रों ने अपनी मांग को बुलंद करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

पढ़ें :- RJD और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की : PM मोदी

मंगलवार शाम एक बार फिर पटना में अभ्यार्थियों और पुलिस के बीच भिंड़त हुई। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आंसू गैसे के गोले भी छोड़े।

ट्रेनों का परिचालन को रोका
बता दें कि, रिजल्ट में संशोधन को लेकर अभ्यार्थियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान अभ्यार्थियों ने ट्रेन का परिचालन भी रोक दिया। आरपीएफ और जीआरपी ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन अभ्यार्थी नहीं माने। इसके बाद आंसू गैस के गोले दागे गए। साथ ही लाठीचार्ज भी किया गया। लाठीचार्ज के दौरान अभ्यार्थी चोटिल भी हुए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...