1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: मुरादाबाद में बाइक सवार शख्स ने महिला कॉस्टेबल को पीटा, वीडियो हो रहा है वायरल

Viral Video: मुरादाबाद में बाइक सवार शख्स ने महिला कॉस्टेबल को पीटा, वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स एक महिला को बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का बताया जा रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स एक महिला को बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का बताया जा रहा है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है एक महिला सलवार सूट पहने सड़क पर चल रही है। इतने में बाइक सवार शख्स उसके पास बाइक रोकता है और उसे पीटना शुरु कर देता है। बाइक सवार शख्स इतनी बुरी तरह से महिला को पीट रहा होता है कि वह सड़क के किनारे गिर जाती है।

पढ़ें :- देवरिया में संस्कृति पर्व 26 : आज से भोजपुरी के दिग्गजों का जमावड़ा, देश के कोने-कोने से जुट रहे साहित्यकार, रंगकर्मी और विविध क्षेत्रों के कलाकार

मारपीट के दौरान रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की कोशिश करते है। कुछ लोग बाइक सवार शख्स बीच बचाव करते है। इतने में शख्स मौके पर अपनी बाइक छोड़ कर भाग जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला सिपाही ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। जिसमें चार नामजद और छह अज्ञात लोग शामिल है। इस मामले में एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह मामला 30 नवंबर का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला सिपाहीका नाम अमरीन है। बीते दिनों वह सिविल लाइन इलाके के एक मोहल्ले में सड़क पर चल रही थी। इस दौरान बाइक सवार शख्स अमरीन को कुछ कहता है। जब वह उसे जवाबदेती है तो बाइक सवार शख्स बाइक से उतरकर उसे पीटना शुरु कर देता है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो जाती है। यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...