नौतनवा में फिर बाइक चोरी! एक महीने में आधा दर्जन वाहन गायब, पुलिस पर उठे सवाल
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे में बाइक चोरों के हौसले दिनों-दिन बेलगाम होते जा रहे हैं। गुरुवार देर रात चोरों ने यूनियन बैंक के ठीक सामने स्थित एन्जल मोबाइल दुकान के बाहर खड़ी डोमिनार 250 सीसी बाइक (UP56 AU 3371) पर फिर से हाथ साफ कर दिया। इस वारदात ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
पीड़ित बाइक मालिक सूरज जायसवाल रोज की तरह अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी कर काम में लग गए थे, लेकिन आज सुबह पहुंचते ही उनकी नजरें ठिठक गईं—जहां बाइक खड़ी थी, वहां सिर्फ खाली जगह बची थी।
सूरज ने बताया, “हम रोज इसी जगह बाइक लगाते हैं, लेकिन आज सुबह देखा तो बाइक गायब थी। समझ नहीं आ रहा चोर इतने निडर कैसे हो गए।”
चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले एक महीने में नौतनवा कस्बे से आधा दर्जन बाइकें चोरी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। हर नई चोरी की घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।
लगातार हो रही वारदातों ने नगरवासियों में दहशत फैला दी है। लोगों का कहना है कि—
“जब मुख्य सड़क पर खड़ी बाइक सुरक्षित नहीं, तो बाकी जगह कैसे सुरक्षित होंगी? आखिर बाइक चोरों पर लगाम कब लगाएगी पुलिस?”
बाइक चोरी की इस ताज़ा वारदात ने पुलिस गश्त और निगरानी पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। नगरवासी सख्त कार्रवाई और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।