1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bilaspur Train Accident : बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी भिड़ी, कलेक्टर ने 4 व एसपी ने बताई एक मौत, रेलवे ने की पांच यात्रियों कि मौत की पुष्टि

Bilaspur Train Accident : बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी भिड़ी, कलेक्टर ने 4 व एसपी ने बताई एक मौत, रेलवे ने की पांच यात्रियों कि मौत की पुष्टि

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे के बारे में बिलासपुर जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 4 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। वहीं SP रजनेश सिंह ने कहा कि एक ही मौत हुई है, जबकि रेलवे ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे के बारे में बिलासपुर जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 4 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। वहीं SP रजनेश सिंह ने कहा कि एक ही मौत हुई है, जबकि रेलवे ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है।

पढ़ें :- Bilaspur Train Accident : ट्रेन हादसे में जानें सिस्टम फेलियर है या लोको पायलट की गलती? अब तक 11 लोगों की मौत

बिलासपुर के डीसी संजय अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर के पास एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आखिरी और पहली बोगी में टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है।एसपी रजनीश सिंह ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। एक गंभीर रुप से घायल था, जिसकी मौत हो गई है। बाकी लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। अभी भी दो लोग बोगी में फंसे हुए हैं। जिन्हें बाहर निकाला जा रहा है।

पढ़ें :- Bilaspur Train Accident : कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर, 10 लोगों के मौत की आशंका

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने पुष्टि की है। रेलवे की अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब चार बजे हुई, जब बिलासपुर जिले में एक मेमू ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...