HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मीसा भारती के बयान से भाजपा आग बबूला, कहा-लोकतंत्र और न्यायपालिका का मज़ाक उड़ाना बंद करे विपक्ष

मीसा भारती के बयान से भाजपा आग बबूला, कहा-लोकतंत्र और न्यायपालिका का मज़ाक उड़ाना बंद करे विपक्ष

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भाजपा (BJP)  लगातार लालू परिवार पर हमला बोल रही है। तो वहीं दूसरी ओर अब राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद प्रत्याशी मीसा भारती (Misa Bharti) ने पीएम मोदी (PM Modi)  और भाजपा पर हमला बोला है। राजद सांसद डॉ. मीसा भारती ने कहा कि हम एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं और उन्हें (PM Modi) इसमें तुष्टिकरण दिखता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भाजपा (BJP)  लगातार लालू परिवार पर हमला बोल रही है। तो वहीं दूसरी ओर अब राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद प्रत्याशी मीसा भारती (Misa Bharti) ने पीएम मोदी (PM Modi)  और भाजपा पर हमला बोला है। राजद सांसद डॉ. मीसा भारती ने कहा कि हम एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं और उन्हें (PM Modi) इसमें तुष्टिकरण दिखता है। वह जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो मेरे परिवार पर यह लोग आरोप लगा रहे हैं जमीन के बदले इन्होंने नौकरी दी। आप लोग ईडी (ED)  सीबीआई (CBI) से रेड करवा चंदा दो और काम लो जैसा कार्य करवा रहे हैं। आप लोग इलेक्ट्रॉल बांड पर क्यों नहीं जवाब दे रहे हैं। इंडिया अलायंस क्भ् सरकार बनती है तो पीएम मोदी से लेकर भाजपा (BJP) के सभी नेता पर जेल के अंदर होंगे। मीसा भारती ने कहा कि इस बार पाटलिपुत्र की जनता नहीं चूकेगी। इन्होंने दो बार जनता ने भाजपा (BJP) को मौका देकर सब कुछ देख लिया।

पढ़ें :- Mumbai Boat Accident : पीएम मोदी ने 13 मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

राजद सांसद डॉ. मीसा भारती (RJD MP Dr. Misa Bharti) के इस बयान के बाद बीजेपी नेता लगातार तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (BJP MP Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि इस बयान से वह अपने पिता की ‘प्रतिज्ञा’ को हास्यास्पद बना रही हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (BJP National General Secretary Vinod Tawde) का कहना है कि विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वे ‘मोदी जी मरेगा’ की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी की बेटी और राजद की मीसा जी ने कहा है कि मोदी जी को जेल भेजा जाएगा। देश सुनना चाहता है कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा या नहीं। विपक्ष का अभियान इस स्तर पर है कि कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है और कोई मौत की बात कर रहा है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) का कहना है कि पहले उन्हें (मीसा भारती को) अपने और अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए। ये लोग कई तरह के घोटालों और भ्रष्टाचारों में फंसे हुए हैं। ये वो आरोप नहीं हैं जो हमने लगाए हैं बनाया है। अदालत ने उन्हें सज़ा दी है। उन्हें ऐसी बातें कहकर लोकतंत्र और न्यायपालिका का मज़ाक उड़ाना बंद करना चाहिए।

पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...