1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली में अवैध मिट्टी–बालू खनन पर भाजपा नेता का बड़ा आरोप, मुख्यमंत्री व डीएम को ईमेल से शिकायत-वीडियो

सोनौली में अवैध मिट्टी–बालू खनन पर भाजपा नेता का बड़ा आरोप, मुख्यमंत्री व डीएम को ईमेल से शिकायत-वीडियो

सोनौली में अवैध मिट्टी–बालू खनन पर भाजपा नेता का बड़ा आरोप, मुख्यमंत्री व डीएम को ईमेल से शिकायत

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जितेंद्र जायसवाल ने सोनौली क्षेत्र में अवैध मिट्टी एवं बालू खनन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को ईमेल के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन को शासन के निर्देशों और पर्यावरणीय नियमों का खुला उल्लंघन बताया है।

पढ़ें :- योगी सरकार ने पेश किया 24,496.98 करोड़ रुयये का अनुपूरक बजट, विकास की रफ्तार और प्राथमिक क्षेत्रों की मजबूती पर विशेष फोकस

शिकायत पत्र के अनुसार नौतनवा तहसील अंतर्गत सोनौली कोतवाली क्षेत्र की ग्रामसभा सुकरौली स्थित सेमरहा घाट के समीप बिना किसी वैध परमिट के अवैध खनन कराया जा रहा है। आरोप है कि जेसीबी मशीनों से दिन-रात 4 से 5 मीटर तक गहरी खुदाई कर मिट्टी निकाली जा रही है, जिससे पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंच रही है।

भाजपा नेता ने दावा किया है कि इस अवैध गतिविधि से जुड़े वीडियो साक्ष्य भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन विभाग, तहसील एवं पुलिस प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। इससे प्रशासनिक मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

जितेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों एवं खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने और पर्यावरण को हुई क्षति का आकलन कर जिम्मेदारों से भरपाई कराने की भी अपील की है।

बताया गया है कि यह शिकायती पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ-साथ जिलाधिकारी महराजगंज को भी प्रेषित किया गया है। अब इस प्रकरण में प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

पढ़ें :- Cough Cyrup Case : यूपी एसटीएफ के रडार पर पांच फर्मा कंपनियां, इनके खिलाफ पुलिस दर्ज करेगी FIR

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...