HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP नेता सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर,बोले- 6 महीने से कर रहा हूं संघर्ष

BJP नेता सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर,बोले- 6 महीने से कर रहा हूं संघर्ष

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर एक्स पोस्ट पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर एक्स पोस्ट पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं । श्री मोदी ने कहा कि अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोक सभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024 ) में कुछ कर नहीं पाऊंगा। सुशील मोदी (Sushil Modi) ने अपने पोस्ट में लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सब कुछ बता दिया है। उन्होंने अंत में लिखा कि देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

पढ़ें :- Jharkhand Election: आज झारखंड में पीएम मोदी की दो रैलियां और तीन किलोमीटर लंबा रोड शो; 501 ब्राह्मण करेंगे शंखनाद

वहीं सुशील मोदी के इस एलान के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरीय नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हूं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव में बहुत कमी खलेगी।

पढ़ें :- मुलायम के गढ़ मैनपुरी में दहाड़े योगी, कहा-अखिलेश के कृत्यों से नेताजी को हो रहा होगा कष्ट, कैसे उनके सुपुत्र ने पार्टी को कांग्रेस के पास रख दिया गिरवी ?

1990 में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने

बताया जा रहा है कि पूर्व उपमुख्यंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi)  गले के कैंसर से पीड़ित हैं। फिलहाल, वह दिल्ली एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं। सुशील मोदी  (Sushil Modi)  , नीतीश कुमार और लालू प्रसाद जेपी आंदोलन के बाद उभरे। यह तीनों नेता जेपी आंदोलन की उपज माने जाते हैं। सुशील मोदी (Sushil Modi)   शुरुआत से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे। 1971 में सुशील मोदी (Sushil Modi)   ने छात्र राजनीति की शुरुआत की। इसके बाद युवा नेता के रूप में पहचान बनाई। साल 1990 में सुशील ने विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने। इसके बाद बिहार की राजनीति में उनका कद बढता ही चला गया।

2004 में भागलपुर से जीतकर गए थे लोकसभा

2004 के लोकसभा चुनाव में सुशील मोदी (Sushil Modi)  भाजपा के टिकट पर भागलपुर से सांसद बने। 2005 में उन्होंने संसद सदस्यता से इस्तीफा दिया और विधान परिषद के लिए निर्वाचित होकर बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री बने। सुशील मोदी (Sushil Modi)  2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के वित्त मंत्री रह चुके हैं। 2020 में जब फिर से एनडीए (NDA) की सरकार बनी तो सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) चाहते थे कि सुशील मोदी (Sushil Modi)  ही डिप्टी सीएम बनें। लेकिन, शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। कहा यह भी जा रहा है कि इस बार जो नीतीश कुमार एनडीए में फिर से शामिल हुए, उसके पीछे सुशील मोदी (Sushil Modi)  की अहम भूमिका थी।

पढ़ें :- कांग्रेस का मोदी और BJP पर बड़ा अटैक, कहा- इतने साल में अपनी लकीर लंबी तो नहीं कर पाए, लेकिन हमारी सरकारों के खिलाफ हमेशा रचतें हैं साजिश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...