1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-सुल्तानपुर में BJP नेता के भतीजे की दिनदहाड़े सीने में गोली मारकर हत्या, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दे रही है दबिश

Video-सुल्तानपुर में BJP नेता के भतीजे की दिनदहाड़े सीने में गोली मारकर हत्या, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दे रही है दबिश

यूपी (UP) के सुल्तानपुर जिले (Sultanpur District) में भाजपा मंडल अध्यक्ष (BJP Mandal President) के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शहर के एक रेस्टोरेंट के बाहर युवक से विवाद हुआ। छोटी सी बात पर युवक ने गोली मार दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सुल्तानपुर। यूपी (UP) के सुल्तानपुर जिले (Sultanpur District) में भाजपा मंडल अध्यक्ष (BJP Mandal President) के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शहर के एक रेस्टोरेंट के बाहर युवक से विवाद हुआ। छोटी सी बात पर युवक ने गोली मार दी।

पढ़ें :- शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में एंडोस्कॉपी कराने गए अध्यापक को डाक्टर ने जमकर पीटा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

घटना कोतवाली नगर के पयागीपुर की है। दो के बीच कुछ देर तक हाथापाई हुई। नौबत ऐसी बिगड़ी की एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली लगने से कोतवाली देहात थाना अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी अभय प्रताप सिंह (23) की मौत हो गई। अभय भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह (BJP Mandal President Ram Abhilakh Singh) का भतीजा है। उसे साथी दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल एके द्विवेदी, सीओ सिटी शिवम मिश्रा और एसपी सोमेन वर्मा अस्पताल पहुंचे।

पढ़ें :- पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी, मौके पर सुसाइड नोट बरामद, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

आपसी विवाद में हुई घटना-एसपी

एसपी सोमेन वर्मा (SP Somen Verma) के अनुसार-घटना आपसी विवाद को लेकर हुई। कारण क्या था ये आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही सामने आएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...