सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता ओर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह चौतरफा घिर गए हैं। विपक्षी नेता उनके इस बयान पर निशाना साध रहे हैं। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा नेता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महिला सैन्य अधिकारी के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी पर केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग है। मायावती ने इसे अति-दुखद व शर्मनाक बताया है।
लखनऊ। सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह चौतरफा घिर गए हैं। विपक्षी नेता उनके इस बयान पर निशाना साध रहे हैं। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा नेता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महिला सैन्य अधिकारी के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी पर केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग है। मायावती ने इसे अति-दुखद व शर्मनाक बताया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक।
उन्होंने आगे लिखा, इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के सम्बंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे भारतीय सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आए। इसके बाद से विपक्ष हमलावर है। इससे पहले कांग्रेस भी हमला बोला है। कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।