1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP MLA ने सड़क पर सब्जी बेचकर और प्रशासन के फैसले का किया विरोध, पुलिस कमिश्नर व चीफ सेक्रेटरी पर लगाए गंभीर आरोप

BJP MLA ने सड़क पर सब्जी बेचकर और प्रशासन के फैसले का किया विरोध, पुलिस कमिश्नर व चीफ सेक्रेटरी पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) लोनी विधानसभा सीट (Loni Assembly Seat) से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nand Kishore Gurjar) ने लोनी में साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों से धन उगाही का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सब्जी की दुकानदारों से गाजियाबाद  पुलिस कमिश्नर (Ghaziabad Police Commissioner) के माध्यम से यूपी के चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary of U.P.) धन उगाही कराते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजियाबाद: यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) लोनी विधानसभा सीट (Loni Assembly Seat) से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nand Kishore Gurjar) ने लोनी में साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों से धन उगाही का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सब्जी की दुकानदारों से गाजियाबाद  पुलिस कमिश्नर (Ghaziabad Police Commissioner) के माध्यम से यूपी के चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary of U.P.) धन उगाही कराते हैं। इसके विरोध में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर सड़क पर खुद बेच सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी मनमानी करके गरीबों की लग रही दुकानों को हटाना चाहता है।

पढ़ें :- आपसी सौहार्द की मिसाल: आग़ाज़ फाउंडेशन में मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन

बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब साप्ताहिक बाजार को हटाने के विरोध में विधायक ने खुद बाजार में बैठकर सब्जी बेची और प्रशासन के फैसले का विरोध किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि सड़क किनारे लगने वाले इन बाजारों से हजारों गरीब लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है, और प्रशासन इसे जबरन हटाकर उन्हें बेरोजगार करने पर तुला हुआ है। उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए इन बाजारों को हटाना गरीबों के साथ अन्याय है। विधायक की इस अनोखी पहल से बाजार में मौजूद दुकानदारों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया, वहीं यह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...