यूपी में मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट के उपचुनाव में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर (BJP MLA Ramveer Singh Thakur) ने शुक्रवार रात्रि को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
नई दिल्ली। यूपी में मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट के उपचुनाव में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर (BJP MLA Ramveer Singh Thakur) ने शुक्रवार रात्रि को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुस्लिम बहुमूल्य सीट पर ठाकुर रामवीर सिंह ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल थी।
भाजपा विधायक रामवीर सिंह (BJP MLA Ramveer Singh Thakur) ने बताया कि उन्होंने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है। विधायक रामवीर सिंह (MLA Ramveer Singh) ने आगे बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने के बाद एहसास हुआ कि उनकी कार्यशैली एवं देश के प्रति अटल निष्ठा प्रत्येक व्यक्ति के लिए किस प्रकार से प्रेरणादायक है। रामवीर सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर कुंदरकी विधानसभा के विकास, उत्थान, प्रगति के लिए काम करेगी।