HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निजीकरण देश हित में नहीं है, अग्निवीर भर्ती योजना पर फिर उठाया सवाल : वरुण गांधी

निजीकरण देश हित में नहीं है, अग्निवीर भर्ती योजना पर फिर उठाया सवाल : वरुण गांधी

पीलीभीत (Pilibhit) के भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने कहा कि निजीकरण देश हित में नहीं है। मैंने हमेशा इसका विरोध किया। देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली हैं। जब किसी गरीब को नौकरी मिलती है तो पूरा परिवार खुशियों से झूम उठता है, सबको मजबूती मिलती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पीलीभीत। पीलीभीत (Pilibhit) के भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने कहा कि निजीकरण देश हित में नहीं है। मैंने हमेशा इसका विरोध किया। देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली हैं। जब किसी गरीब को नौकरी मिलती है तो पूरा परिवार खुशियों से झूम उठता है, सबको मजबूती मिलती है। संविदा नौकरियां किसी का भला नहीं कर सकतीं। इसमें स्थायीकरण है न ही मानदेय बढ़ने जैसी कोई स्थिति। सांसद ने सोमवार को ललौरीखेड़ा ब्लॉक (Lalorikheda Block) के गांवों जनसंवाद किया।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी ने वरुण को प्रियंका के खिलाफ चुनाव लड़ने का दिया ऑफर, 40 साल बाद गांधी परिवार फिर आमने-सामने!

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों और गरीबों की समस्याओं को अनदेखा करने से देश का भला नहीं हो सकता। वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि उन्होंने अग्निवीर योजना (Agniveer  Scheme) का विरोध इसलिए किया कि चार साल बाद जब कोई गांव का युवा इस योजना से सेवानिवृत्त होगा तब वह गांव में मजदूरी या अन्य कोई छोटा काम करेगा। इससे देश की सेना का गौरव कम होगा।

सांसद ने ललौरीखेड़ा ब्लॉक के पिपरा, गुटैहा, नवदिया दहला, बिल्हा खजुरिया, मथुदांडी, जिरौनिया, सतरापुर, चिनौरा, अलियापुर, सडिया, रूपपुर कृपा, ललौरीखेड़ा, भूड़ा मगरासा आदि गांवों में जनसंवाद किया।

सांसद ने डीएम के साथ बैठकर सुनीं जनसमस्याएं

गांधी सभागार (Gandhi Auditorium) में सांसद ने जनपद की विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बरखेड़ा के ग्राम भैसहा ग्वालपुर (Village Bhaisha Gwalpur) के किसानों ने छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने की समस्या से अवगत कराया। इस पर सांसद ने जिलाधिकारी को बड़े गोआश्रय स्थल (Cow Shelter) का निर्माण कराने को कहा।

पढ़ें :- PM Modi Pilibhit Rally : आज पीएम मोदी की महारैली में वरुण गांधी नहीं होंगे शामिल, सामने आयी बड़ी वजह

सांसद ने कहा कि जहां पर छुट्टा पशुओं की संख्या ज्यादा है वहां पर गोआश्रय स्थल (Cow Shelter) के निर्माण के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं। ग्राम नावकूड में राशन की दुकान वर्तमान में रिक्त होने की समस्या से अवगत कराया गया। उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता के चयन के लिए खुली बैठक कर समस्या का निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि राशन की दुकान का आवंटन 15 दिन में करा दिया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...