HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रतापगढ़ और कौशाम्बी सीट बीजेपी राजाभैया के बल पर नहीं बल्कि पार्टी के काम और कार्यकर्ताओं के दम पर जीतेगी चुनाव :केशव प्रसाद मौर्य

प्रतापगढ़ और कौशाम्बी सीट बीजेपी राजाभैया के बल पर नहीं बल्कि पार्टी के काम और कार्यकर्ताओं के दम पर जीतेगी चुनाव :केशव प्रसाद मौर्य

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट (Pratapgarh Lok Sabha Saeat) और कौशाम्बी लोकसभा सीट (Kaushambi Lok Sabha Saeat) में भाजपा (BJP)  जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Democratic) प्रमुख व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया (Kunda MLA Raghuraj Pratap Singh alias Rajabhaiya) के बल पर नहीं बल्कि अपनी पार्टी के काम और कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का दावा कभी भी हवा हवाई नहीं रहता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रतापगढ़। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि प्रतापगढ़ लोकसभा सीट (Pratapgarh Lok Sabha Saeat) और कौशाम्बी लोकसभा सीट (Kaushambi Lok Sabha Saeat) में भाजपा (BJP)  जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Democratic) प्रमुख व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया (Kunda MLA Raghuraj Pratap Singh alias Rajabhaiya) के बल पर नहीं बल्कि अपनी पार्टी के काम और कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का दावा कभी भी हवा हवाई नहीं रहता है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya)  ने कहा कि भाजपा अपने संगठन और काम के दम पर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी। राजाभैया के विरोध के बारे में पूछा जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा राजाभैया के दम पर नहीं अपने दम पर चुनाव जीतेगी। भाजपा का दावा कभी हवा हवाई नहीं रहा। 2014 के बाद से भाजपा ने जो भी वादे किए उसको जनता के आशीर्वाद से पूरा किया है। हवा हवाई वादे करना विपक्ष के दलों का काम है। भाजपा धरातल के दावे धरातल पर उतरते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...