जीत के जश्न में डूबे भाजपाई,आतिशबाजी कर मनाईं खुशियां
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: दिल्ली के विधानसभा चुनाव और अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई और जमकर नारे लगाए। पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं का हुजूम नगर के सक्सेना तिराहे पर पहुंचा, जहां ढोल नगाड़ों के साथ योगी-मोदी जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए जमकर पटाखे छोड़े गए। विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि दिल्ली की जीत प्रधानमंत्री मोदी के गारंटी की जीत है। आप के झूठ को दिल्ली की सम्मानित जनता ने नकारा है और भाजपा व पीएम मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम ने 27 वर्ष के सूखे की सफाई कर दी। मिल्कीपुर में भाजपा की प्रचंड जीत सीएम योगी की नीतियों की जीत है।
इस अवसर पर जिला मंत्री गौतम तिवारी, नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, पूर्व नगर अध्यक्ष सानंदन पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, डॉ. सूरज सिंह, बलराम दुबे, कमलेश जायसवाल, अवध किशोर, डॉ. शांति शरण मिश्रा, डॉ. आशीष मिश्रा, विष्णु मद्धेशिया, भीष्म तिवारी, वीरेंद्र लोहिया, प्रद्युम्न शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि इंजी. विवेक गुप्ता, संजीव शुक्ला, रमेश पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।