1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. शव के चारों तरफ फैला खून… कई अंगों को काटा; मुकेश सहनी के पिता की हत्या की वजह चोरी या रंजिश? जानिए पुलिस ने क्या कहा

शव के चारों तरफ फैला खून… कई अंगों को काटा; मुकेश सहनी के पिता की हत्या की वजह चोरी या रंजिश? जानिए पुलिस ने क्या कहा

Mukesh Sahni's Father Murder: बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के पिता जीतन सहनी (Jeetan Sahni) की दरभंगा में निर्मम हत्या कर दी गयी है। जीतन सहनी पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली। घर में लोगों को मुकेश सहनी के पिता का शव क्षत-विक्षत मिला। वहीं, शुरुआती जांच में मामला चोरी का नजर आ रहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Mukesh Sahni’s Father Murder: बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के पिता जीतन सहनी (Jeetan Sahni) की दरभंगा में निर्मम हत्या कर दी गयी है। जीतन सहनी पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली। घर में लोगों को मुकेश सहनी के पिता का शव क्षत-विक्षत मिला। वहीं, शुरुआती जांच में मामला चोरी का नजर आ रहा है।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

जानकारी के मुताबिक, दरभंगा के विरौल स्थित मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के पैतृक घर में उनके पिता अकेले रहते थे और उनकी माता का पहले ही देहांत हो चुका है। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की जांच के लिए दरभंगा के एसपी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। इस हत्या पर विरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने कहा, ‘घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शुरुआती तौर पर लगता है कि कोई चोरी के इरादे से घर में आया था और जब उसका विरोध किया गया तो उनकी हत्या कर दी गई।’

हालांकि, शव के चारों तरफ खून भी बिखरा पड़ा हुआ है कई अंगों को काटा गया है, जो कई सवाल खड़े कर रहा है। जिसमें हत्या की वजह चोरी या रंजिश है, यह अभी स्पष्ट नहीं हैं। वहीं, पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद मुकेश सहनी (Mukesh Sahni)  भी मुंबई से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गयी। आरजेडी के इस हत्या को लेकर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि ये खबर अत्यंत दुखद है। जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर है, कोई सुरक्षित नहीं है। लगातार अपराध हो रहा है। जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर चल रहा है, यहां लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की ये घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सरकार की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इस मामले में शीघ्र एक्शन होगा. दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे। हम मुकेश सहनी और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...