1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BMW 5 Series LWB : बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी हुई लॉन्च , जानें शुरुआती कीमत

BMW 5 Series LWB : बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी हुई लॉन्च , जानें शुरुआती कीमत

लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई 5 सीरीज़ 72.90 लाख रुपये में लॉन्च कर दी है। यह कार छोटे व्हीलबेस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 BMW 5 Series LWB : लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई 5 सीरीज़ 72.90 लाख रुपये में लॉन्च कर दी है। यह कार छोटे व्हीलबेस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। बीएमडब्ल्यू इंडिया नई 5 सीरीज को एकमात्र 530Li वेरिएंट में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 72.90 लाख रुपये है।

पढ़ें :- Harley Davidson X440 : हार्ले डेविडसन X440 की कीमतों में कटौती ,  X440 T मॉडल की बुकिंग शुरू

 पावरट्रेन
एकमात्र 530Li वैरिएंट को 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (Four-cylinder turbocharged petrol engine) के साथ उपलब्ध करवाया गया है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट भी दिया है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (8-speed automatic gearbox) के जोड़ा गया है। बीएमडब्ल्यू 530Li से 6.5 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार हासिल हो सकती है।

कोडनेम G68, आठवीं पीढ़ी की 5 सीरीज LWB को ड्राइवर द्वारा संचालित लक्जरी सेडान खरीदार को ध्यान में रखकर बनाया गया है, और यह मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को टक्कर देगी, जो कुछ समय से LWB फॉर्म में बिक्री पर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...