बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) ने शुक्रवार को चुनावों की घोषणा कर दी है। इसके बाद भी देश में सियासी माहौल शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है। मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर संबोधन के दौरान चुनावों की भी घोषणा कर दी।
ढाका: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) ने शुक्रवार को चुनावों की घोषणा कर दी है। इसके बाद भी देश में सियासी माहौल शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है। मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर संबोधन के दौरान चुनावों की भी घोषणा कर दी। कहा कि आगामी चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े में किसी दिन होंगे। हालांकि, यह उनके पहले बयानों से अलग था, जिसमें वह जून 2026 तक चुनाव की बात कहते रहे थे, लेकिन अब यूनुस की चुनाव की घोषणा को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने खारिज कर दिया है और इसे मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) की चाल बताया है।
अप्रैल में चुनाव की घोषणा को बताया चाल
बीएनपी (BNP) ने आरोप लगाया है कि अप्रैल में चुनाव कराने की घोषणा दरअसल चुनावों में और देरी करने के लिए सोची-समझी चाल का हिस्सा है। बीएनपी (BNP) ने घोषणा के बाद इस पर चर्चा के लिए अपनी राष्ट्रीय स्थायी समिति की एक विशेष बैठक बुलाई। इसमें पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान (Acting President Tariq Rahman) भी वर्चुअली शामिल हुए।
बैठक के बाद एक बयान में बीएनपी (BNP) ने मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) के संबोधन की आलोचना की। पार्टी ने यूनुस की भाषा को राजनीतिक शिष्टाचार की सीमाओं को पार करने वाला बताया। इसने अप्रैल में चुनाव कराए जाने को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की और इस योजना को पूरी तरह से खारिज कर दिया। पार्टी ने इसके पीछे रमजान के पवित्र महीने, स्कूल परीक्षाओं और गर्मी के मौसम का हवाला दिया।
अप्रैल का समय बांग्लादेश में चुनाव के लिए सही नहीं
शनिवार को ढाका में पार्टी नेता मिर्जा फखरुल ने कहा कि अप्रैल का समय बांग्लादेश में चुनाव के लिए सही नहीं है। इस दौरान अत्यधिक गर्मी, तूफान और बारिश का खतरा है। रमजान और सार्वजनिक परीक्षाएं भी होंगी। ऐसा लगता है कि इस समय के बारे में ज्यादा सोचा नहीं गया है।’ उन्होंने यह भी कहा कि रमजान के दौरान चुनावी प्रचार करना बहुत मुश्किल होगा। बीएनपी (BNP) का मानना है कि इन परिस्थितियों में चुनाव को एक बार फिर से टाला जाएगा। पार्टी ने कहा कि चुनाव के लिए सबसे सही समय दिसम्बर 2025 ही रहेगा।