HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ANC का सपोर्ट और टाइप-C पोर्ट के साथ boAt के नए ईयरफोन्स लॉन्च, कीमत एक हजार से भी कम

ANC का सपोर्ट और टाइप-C पोर्ट के साथ boAt के नए ईयरफोन्स लॉन्च, कीमत एक हजार से भी कम

boAt Bassheads 122 ANC: भारत के सबसे बड़े ऑडियो ब्रैंड boAt ने अपने नए इयरफोन्स boAt Bassheads 122 ANC को लॉन्च कर दिया है। यह इयरफोन्स ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आते हैं। वहीं, कंपनी ने नए डिवाइस को 999 रुपये के खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

boAt Bassheads 122 ANC: भारत के सबसे बड़े ऑडियो ब्रैंड boAt ने अपने नए इयरफोन्स boAt Bassheads 122 ANC को लॉन्च कर दिया है। यह इयरफोन्स ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आते हैं। वहीं, कंपनी ने नए डिवाइस को 999 रुपये के खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है।

पढ़ें :- मानसून में AC कब, कैसे और किस मोड पर चलाना चाहिए? जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

boAt Bassheads 122 ANC में एंबिएंट मोड, लार्ज डायनमिक ड्राइवर्स और हाई-क्वॉलिटी माइक्रोफोन ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को बेहतरीन नॉइस कैंसिलेशन और अच्छा कॉलिंग एक्सपीरियंस को मिलेगा। नए इयरफोन्स में 25dB तक ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया है, जिससे शोर-शराबे में भी बिल्कुल क्रिस्टल क्लियर साउंड सुनाई देगा।

यूजर्स आसपास की आवाजें सुनते रहने और अलर्ट रहने के लिए एंबिएंट मोड ऑन कर सकते हैं। जिससे म्यूजिक के साथ आसपास की आवाजें एकदम ब्लॉक नहीं होंगी। नए इयरफोन्स में नए 13mm साउंड ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनसे आप डीप-बास के साथ बेहतरीन म्यूजिक का मजा ले पाएंगे।

boAt Bassheads 122 ANC में म्यूजिक, कॉल्स और ANC को मैनेज करने के लिए इन-लाइट कंट्रोल्स और यूजर-फ्रेंडली टच बटन्स दिए गए हैं। इयरफोन्स को कंपनी वेबसाइट के अलावा Flipkart, Amazon पर ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। ऑफलाइन मार्केट में ये रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

पढ़ें :- भारत में लॉन्च से पहले OnePlus Pad 2 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, चेक करें पूरी डिटेल्स
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...