HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी , बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंची

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी , बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंची

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई। एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। किसी युवक ने फोन करके पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। फिलहाल फोन करने वाले युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है।

पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये

राज्य बीडीडीएस की टीम ने जांच की

पटना एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को गैर-विशिष्ट पाया। राज्य बीडीडीएस की टीम ने जांच की।

बताया जा रहा है कि,आज सुबह एक युवक का कॉल आया था जिसमें यह कहा गया था कि पटना एयरपोर्ट पर बम है। हालांकि, इसको लेकर एयरपोर्ट प्रसाशन के तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पटना एयरपोर्ट पर पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम भी पहुंच गई है और पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पटना एयरपोर्ट पर विमान की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...