HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Bread Rasgulla Recipe: घर में बची ब्रेड से आज ही बनाए टेस्टी ब्रेड रसगुल्ला, जाने आसान रेसिपी

Bread Rasgulla Recipe: घर में बची ब्रेड से आज ही बनाए टेस्टी ब्रेड रसगुल्ला, जाने आसान रेसिपी

ब्रेड के बचे हुए स्लाइस को फेंकने की बजाय एक स्वादिष्ट डेज़र्ट में बदल सकते हैं, ब्रेड रसगुल्ला। यह मिठाई मावा या खोया के बिना, बस साधारण ब्रेड से बनाई जाती है और खाने में बेहद टेस्टी होती है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bread Rasgulla Recipe: ब्रेड के बचे हुए स्लाइस को फेंकने की बजाय एक स्वादिष्ट डेज़र्ट में बदल सकते हैं, ब्रेड रसगुल्ला। यह मिठाई मावा या खोया के बिना, बस साधारण ब्रेड से बनाई जाती है और खाने में बेहद टेस्टी होती है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

पढ़ें :- Aloo Chana Sabji: आज पूरी या रोटी के साथ ट्राई करें सिंपल सी आलू चना की सब्जी, ये है इसकी रेसिपी

सामग्री

  • 5 ब्रेड स्लाइस
  • 1 कप दूध
  • 1 कप चीनी
  • 1 कप पानी
  • 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • 1/4 कप कटे हुए मेवे (बादाम, काजू, पिस्ता)
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस

बनाने की विधि

ब्रेड स्लाइस के किनारों को हटा लें और ब्रेड को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें। एक पैन में दूध गर्म करें और उसमें नींबू का रस डालें ताकि दूध फट जाए। जब दूध फट जाए, इसे छानकर छेना अलग कर लें। छेना को ठंडे पानी से धोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। छेना और ब्रेड के टुकड़ों को अच्छी तरह से मसल लें और मिलाएं। इस मिश्रण से छोटी-छोटी बॉल्स बना लें और एक तरफ रख दें।

एक पैन में पानी और चीनी डालकर उबालें। इसमें इलायची पाउडर भी डालें। चाशनी को 5-10 मिनट तक उबालें, जब तक यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए।  तैयार बॉल्स को चाशनी में डालें और 15 मिनट तक उबालें।  रसगुल्ले को चाशनी से बाहर निकालकर, कटे हुए मेवे छिड़कें। ठंडा करके सर्व करें। ब्रेड रसगुल्ला एक बेहतरीन तरीका है बचे हुए ब्रेड का उपयोग करने का और इसे एक नया स्वाद देने का। इस विधि से आप घर में मौजूद सामग्री से एक स्वादिष्ट और खास मिठाई तैयार कर सकते हैं।

पढ़ें :- Aloo Matar Sandwich: बच्चों को टिफिन में देना हो या ब्रेकफास्ट में शामिल करना हो आज ट्राई करें आलू मटर सैंडविच
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...