HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Breaking News : किन्नर अखाड़े का बड़ा एक्शन, आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी को हटाया

Breaking News : किन्नर अखाड़े का बड़ा एक्शन, आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी को हटाया

किन्नर अखाड़ा (Kinnar Akhara) में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Actress Mamta Kulkarni) को महामंडलेश्वर बनाने पर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Acharya Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi) पर गाज गिर गई है। किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास (Rishi Ajay Das, Founder of the Kinnar Akhada) ने लक्ष्मी नारायण को पदमुक्त कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा (Kinnar Akhara) में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Actress Mamta Kulkarni) को महामंडलेश्वर बनाने पर आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Acharya Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi) पर गाज गिर गई है। किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास (Rishi Ajay Das, Founder of the Kinnar Akhada) ने लक्ष्मी नारायण को पदमुक्त कर दिया है। साथ ही अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Actress Mamta Kulkarni) को भी पद से हटा दिया है।

पढ़ें :- ममता का विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- धीरेंद्र शास्त्री की जितनी उम्र उतने साल मैंने तपस्या की, रामदेव को महाकाल और महाकाली से डरना चाहिए

अखाड़े के संतों की आपत्ति के बाद अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास (Rishi Ajay Das) ने किन्नर अखाड़े (Kinnar Akhara)  की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Acharya Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi) को पदमुक्त कर दिया है। इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है। हालांकि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Acharya Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi)  ने इस कार्रवाई को अनुचित बताया है। कहा कि अजय दास (Ajay Das) को किन्नर अखाड़े (Kinnar Akhara) से पहले ही निकाला जा चुका है, वह किस हैसियत से कार्रवाई कर सकते हैं।

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Actress Mamta Kulkarni) को महामंडलेश्वर की पदवी दिए जाने को लेकर आचार्य लक्ष्मी नारायण (Acharya  Laxmi Narayan) के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी जा रही थी। अभिनेत्री को महामंडलेश्वर बनाने को लेकर किन्नर अखाड़े (Kinnar Akhara) के भीतर ही विरोध शुरू हो गया था। किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास (Rishi Ajay Das, Founder of the Kinnar Akhada)  और आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Acharya Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi) इस मसले पर आमने-सामने आ गए हैं। इसी बीच अजय दास ने लक्ष्मी नारायण के साथ ही ममता को भी पद से हटा दिया है।

उधर, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Laxmi Narayan Tripathi) का कहना है कि अजय दास (Ajay Das) किस हैसियत से कार्रवाई करेंगे। वह तो किसी पद पर ही नहीं है। उनको तो पहले से ही अखाड़े से निकाला जा चुका है। किन्नर अखाड़े (Kinnar Akhara)  की ओर से शुक्रवार को मीडिया के सामने इस मुद्दे को लेकर वार्ता हो सकती है।

अजय दास ने जारी किया पत्र

पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनेंगी किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर, अब नंद गिरी के नाम से जानी जाएंगी

ऋषि अजय दास (Rishi Ajay Das) ने मीडिया को जारी पत्र में कहा है कि वर्ष 2015-16 में उज्जैन के महाकुंभ में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Laxmi Narayan Tripathi) को आचार्य महामंडलेश्वर पद पर नियुक्त किया गया था। जिस उद्देश्य को लेकर उनको पदवी दी गई थी, उससे वह भटक गए हैं। इसलिए उनको पदमुक्त किया जा रहा है। शीघ्र ही उन्हें इसकी लिखित सूचना दे दी जाएगी। यह भी आरोप लगाया कि बिना मेरी सहमति के 2019 के कुंभ में इन्होंने एक अनुबंध जूना अखाड़े के साथ कर लिया। जो कि अनैतिक ही नहीं विधि के अनुकूल भी है। जो कि एक जालसाजी है।

कहा कि फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Actress Mamta Kulkarni)  को इन्होंने महामंडलेश्वर बना दिया। इससे सनातन धर्म की छवि धूमिल हो रही है। इससे मजबूर होकर लक्ष्मी नारायण (Laxmi Narayan) के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।

किन्नर अखाड़े में बनाए गए चार महामंडलेश्वर

किन्नर अखाड़ा (Kinnar Akhara)  ने गुरुवार को चार महामंडलेश्वर समेत चार श्रीमहंत बनाए। विधि-विधान से उनकी सभी धार्मिक क्रियाएं आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Acharya Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi) की अगुवाई में कराई गईं। इस दौरान शंकरानंद गिरि (महाराष्ट्र), स्वरूपा भारती (राजस्थान), यशोधानंद गिरि, नारायणी नंद गिरि (पुणे) और सतीनंद गिरि को महामंडलेश्वर की पदवी दी गई। जबकि, भैरवी नंद गिरि (दिल्ली), सरस्वती नंद गिरि, दिव्यानी नंद गिरि (दिल्ली) और हरिहर नंद गिरि श्रीमहंत बनाए गए। इस दौरान जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर गर्गाचार्य मुचकुंद, पीठाधीश्वर स्वामी महेंद्रानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी जय अंबानंद गिरि, किन्नर अखाड़ा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी पार्वती नंद गिरि, महामंडलेश्वर मनिकंडन, प्रदेशाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि समेत अन्य मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...