भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने सोमवार को बिहार में छह राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) समेत 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) पर चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है। 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी (Notification Issued) होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी, नाम वापसी का समय 20 फरवरी है। चुनाव 27 फरवरी को होंगे। उसी दिन शाम में 5:00 बजे काउंटिंग होगी।
पटना। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने सोमवार को बिहार में छह राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) समेत 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) पर चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है। 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी (Notification Issued) होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी, नाम वापसी का समय 20 फरवरी है। चुनाव 27 फरवरी को होंगे। उसी दिन शाम में 5:00 बजे काउंटिंग होगी।
अप्रैल में बिहार के जिन 6 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें आरजेडी (RJD) के मनोज कुमार झा, अशफाक करीम का कार्यकाल खत्म होगा। वहीं जेडीयू (JDU) के अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी (BJP) के सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह कार्यकाल खत्म हो रहा है।
किन राज्यों में कितनी सीटें?
15 राज्यों की जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें बिहार की छह सीटों के अलावा, गुजरात-कर्नाटक की चार-चार, महाराष्ट्र की छह, पश्चिम बंगाल-मध्य प्रदेश की पांच-पांच, उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान-ओडिशा-तेलंगाना-आंध्र प्रदेश (Rajasthan-Odisha-Telangana-Andhra Pradesh) की तीन-तीन-तीन-तीन, छत्तीसगढ़-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड (Himachal Pradesh-Uttarakhand) की एक-एक सीट पर चुनाव होना है।
चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल
चुनाव आयोग (Election Commission) के तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी किया जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी, जबकि नामांकन-पत्रों की स्क्रूटनी 16 फरवरी को की जाएगी। प्रत्याशी 20 फरवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इन चुनावों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी, शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटिंग उसी दिन शाम पांच बजे से शुरू होगी।