1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking News : बिहार की 6 सीटों समेत 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों का एलान, 27 फरवरी को वोटिंग

Breaking News : बिहार की 6 सीटों समेत 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों का एलान, 27 फरवरी को वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने सोमवार को बिहार में छह राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) समेत 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) पर चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है। 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी (Notification Issued) होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी, नाम वापसी का समय 20 फरवरी है। चुनाव 27 फरवरी को होंगे। उसी दिन शाम में 5:00 बजे काउंटिंग होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने सोमवार को बिहार में छह राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) समेत 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) पर चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है। 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी (Notification Issued) होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी, नाम वापसी का समय 20 फरवरी है। चुनाव 27 फरवरी को होंगे। उसी दिन शाम में 5:00 बजे काउंटिंग होगी।

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

PunjabKesari

अप्रैल में बिहार के जिन 6 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें आरजेडी (RJD) के मनोज कुमार झा, अशफाक करीम का कार्यकाल खत्म होगा। वहीं जेडीयू (JDU) के अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी (BJP) के सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह कार्यकाल खत्म हो रहा है।

किन राज्यों में कितनी सीटें?

15 राज्यों की जिन 56 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें बिहार की छह सीटों के अलावा, गुजरात-कर्नाटक की चार-चार, महाराष्ट्र की छह, पश्चिम बंगाल-मध्य प्रदेश की पांच-पांच, उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान-ओडिशा-तेलंगाना-आंध्र प्रदेश (Rajasthan-Odisha-Telangana-Andhra Pradesh) की तीन-तीन-तीन-तीन, छत्तीसगढ़-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड (Himachal Pradesh-Uttarakhand) की एक-एक सीट पर चुनाव होना है।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल

चुनाव आयोग (Election Commission) के तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी किया जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी, जबकि नामांकन-पत्रों की स्क्रूटनी 16 फरवरी को की जाएगी। प्रत्याशी 20 फरवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इन चुनावों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी, शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटिंग उसी दिन शाम पांच बजे से शुरू होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...