1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking News : दिल्ली में दोपहर 12-3 बजे तक मजदूरों की रहेगी छुट्टी, LG का बड़ा फैसला

Breaking News : दिल्ली में दोपहर 12-3 बजे तक मजदूरों की रहेगी छुट्टी, LG का बड़ा फैसला

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने बुधवार को बड़ा फैसला सुना दिया है। उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हर मजदूर की छुट्टी रहेगी और उनका वेतन भी नहीं कटेगा। अब इस समय दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच चुका है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने बुधवार को बड़ा फैसला सुना दिया है। उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हर मजदूर की छुट्टी रहेगी और उनका वेतन भी नहीं कटेगा। अब इस समय दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच चुका है। आलम ये चल रहा है कि पहली बार एक साथ कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं। उस गर्मी की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है, जनता बेहाल है। उसी स्थिति को समझते हुए एलजी (LG) ने ये फैसला सुनाया है।

पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'

एलजी ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

अब छुट्टी का आदेश तो एलजी (LG) ने जारी किया ही है, इसके साथ-साथ निर्माण कार्य वाली जगहों पर मजदूरों के लिए पर्याप्त पानी, नारियल पानी उपलब्ध रखने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। वैसे एक तरफ एलजी (LG)   ने छुट्टी का निर्देश जारी किया है, दूसरी तरफ उनकी तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा गया है। एलजी (LG)  ने दो टूक कहा है कि समर हीट एक्शन प्लान के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है, अभी कोई मीटिंग नहीं हुई है।

राजधानी में क्या चल रहा तापमान?

जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच चुका है। इस समय मुंगेशपुर और नरेला में सबसे ज्यादा 49.9 डिग्री तापमान देखने को मिला है, वही नजफगढ़ में तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। इसी तरह राजधानी के मानक केंद्र माने जाने वाले सफदरगंज में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। दिल्ली के ही आर्यानगर में तो 51 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है।

पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...

पहाड़ों पर कैसे हो गई इतनी गर्मी?

अब मैदानी इलाकों में तो गर्मी का कहर है ही, इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी गर्म हवाओं ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस समय जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में 43 डिग्री से ज्यादा तापमान पहुंच चुका है, वहां तो स्कूलों में छुट्टी तक घोषित कर दी गई है। हिमाचल के ऊना में तो पारा 44 डिग्री के पार चला गया है। राजस्थान के चुरू में भी 50 डिग्री के पार तापमान जा चुका है। गंगानर में 49.4, पिलानी और झुंझुनू में 49, बीकानेर में 48.3, कोटा में 48.2 टेंपरेचर दर्ज किया जा रहा है।

पूर्वोत्तर बारिश से बेहाल

ये हैरानी की बात है कि इस समय एक तरफ उत्तर भारत हीट वेव झेल रहा है, दूसरी तरफ पूर्वोत्तर के कई इलाकों में झमाझम बारिश से हालात विस्फोटक हो गए हैं। असल में पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चक्रवात तूफान रेमल (Cyclone Ramal) की वजह से पूरे पूर्वोत्तर में मौसम का मिजाज बदला है। उसी कड़ी में असम के कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार तगड़ी बारिश देखने को मिल रही है।

पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के आगे झुका, नजमुल इस्लाम को पद से हटाया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...