1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Budget 2023: लोगों को बजट से क्या हैं उम्मीदें? किसानों के लिए किए जा सकते हैं खास ऐलान

Budget 2023: लोगों को बजट से क्या हैं उम्मीदें? किसानों के लिए किए जा सकते हैं खास ऐलान

आम बजट के पेश होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। कल यानी 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। कल पेश होने वाले आम बजट से लोगों को काफी राहत की उम्मीदें हैं। युवाओं को नौकरी, मेडिकल की अच्छी सुविधा, महंगाई से राहत, किसानों को अपनी फसलों का बेहतर दाम मिले समेत कई अन्य उम्मीदें जनता को हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Budget 2023: आम बजट के पेश होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। कल यानी 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आम बजट पेश करेंगी। कल पेश होने वाले आम बजट से लोगों को काफी राहत की उम्मीदें हैं। युवाओं को नौकरी, मेडिकल की अच्छी सुविधा, महंगाई से राहत, किसानों को अपनी फसलों का बेहतर दाम मिले समेत कई अन्य उम्मीदें जनता को हैं।

पढ़ें :- मोदी सरकार का आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बड़ा एक्शन, 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट और 10 ऐप्स को किया बैन

इसके साथ ही नौकरी करने वाले लोगों ने टैक्स स्लैब में रियायत देने की मांग की, साथ ही व्यवसाय कर रहे नागरिकों का कहना है कि सरकार हम लोगों के लिए सुविधाओं को और बेहतर करें। इसके साथ ही सरकार बजट के जरिए लोगों को ये राहत दे सकती है…

घर खरीदने वालों को मिल सकती है राहत
लोन लेकर घर खरीदने वालों को इस बजट में कुछ राहत मिल सकती है। फिलहाल होम लोन पर अदा की जाने वाली ब्याज पर इनकम टैक्स की धारा 24(b) के तहत 2 लाख रुपये तक की छूट दी जाती है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार के बजट में ये छूट चार से पांच लाख रुपये तक की जा सकती है।

स्वास्थ्य बीमा लेने वालों को क्या मिलेगा?
कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य बीमा लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में सरकार की तरफ से इस बजट में स्वास्थ्य बीमा पर मिलने वाली टैक्स में छूट को बढ़ाया जा सकता है।

किसानों को क्या मिलेगा?
कृषि और किसानों के हित को देखते हुए इस बजट में खास एलान किए जा सकते हैं। हालांकि वैसे तो कृषि से होने वाली आय पर टैक्स नहीं लगता है, लेकिन कृषि उत्पादों का व्यापार करने वाले व्यापारियों को टैक्स में छूट दी जा सकती है।

पढ़ें :- मोदी सरकार ने CAA का नोटिफिकेशन किया जारी , तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...