Budget 2025 on Tech Industry: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज शनिवार को वित्त वर्ष 2025 का आम बजट पेश किया है। मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में कई क्षेत्रों में बड़ी घोषणाएं की है। इसी कड़ी वित्त मंत्री ने बजट 2025 पेश करते हुए इलेक्टोनिक प्रोडक्टस की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद इन प्रोडक्ट की कीमतें कम होने की उम्मीद है।
Budget 2025 on Tech Industry: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज शनिवार को वित्त वर्ष 2025 का आम बजट पेश किया है। मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में कई क्षेत्रों में बड़ी घोषणाएं की है। इसी कड़ी वित्त मंत्री ने बजट 2025 पेश करते हुए इलेक्टोनिक प्रोडक्टस की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद इन प्रोडक्ट की कीमतें कम होने की उम्मीद है।
दरअसल, वित्त मंत्री ने आम बजट में पेश करते हुए मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) घटाने की घोषणा की है। जिसका सीधा असर देश में मैन्युफैक्चर (Manufacture) होने वाले मोबाइल फोन्स की लागत पर पड़ेगा। साथ ही फोन्स की कीमतों में भी गिरावट आएगी। यानी स्मार्टफोन सस्ते होने वाले हैं। इसके अलावा, सरकार ने मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग (Battery Manufacturing) के लिए 28 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा है, जबकि बजट में EC बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा है।
वित्तमंत्री ने LED और LCD डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी पर भी इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव पेश किया है। इसका सीधा फायदा यूजर्स को मिलेगा। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में सरकारी स्कूलो और अस्पतालों को इंटरनेट से जोड़ने का भी प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार, भारत में बनने वाले स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या फिर दूसरे होम एप्लायंसेस सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते होंगे।