मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी गरीब पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। दरअसल, योगी सरकार (Yogi Sarkar) के दूसरे कार्यकाल में ताबड़तोड़ माफिया आरै बदमाशों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी गरीब पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। दरअसल, योगी सरकार (Yogi Sarkar) के दूसरे कार्यकाल में ताबड़तोड़ माफिया आरै बदमाशों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है।
दूसरे कार्यकाल में सैकड़ों माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘किसी भी गरीब व्यक्ति के ऊपर किसी भी दशा में बुलडोजर नहीं चलना चाहिए, लेकिन कोई भी माफिया बुलडोजर से बचने न पाए। पेशेवर व भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।’
किसी भी गरीब व्यक्ति के ऊपर किसी भी दशा में बुलडोजर नहीं चलना चाहिए, लेकिन कोई भी माफिया बुलडोजर से बचने न पाए।
पेशेवर व भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/oaMbByf58Z
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 18, 2022
पढ़ें :- यूपी में अब सभी 60 वर्ष से ऊपर हो चुके व्यक्ति के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, आदेश जारी
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि, योगी सरकार के दूसरे कार्याकाल में बुलडोजर की कार्रवाई और ज्यादा तेज हो गई।