1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Canada Alberta Plane Crash : कनाडा के अल्बर्टा में यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया , हादसे में सभी सवारों की मौत

Canada Alberta Plane Crash : कनाडा के अल्बर्टा में यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया , हादसे में सभी सवारों की मौत

कनाडा के अल्बर्टा में यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह कैलगरी के पश्चिम में उड़ान भर रहा था।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Canada Alberta Plane Crash : कनाडा के अल्बर्टा में यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह कैलगरी के पश्चिम में उड़ान भर रहा था। इस छोटे विमान दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। खबरों के अनुसार, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (Royal Canadian Mounted Police) ने कहा कि एक पायलट और पांच यात्रियों के साथ विमान ने शुक्रवार रात शहर के पश्चिम में स्प्रिंगबैंक हवाई अड्डे (Springbank Airport) से उड़ान भरी और ब्रिटिश कोलंबिया के सैल्मन आर्म (Salmon Arm of British Columbia) के लिए जा रहा था।

पढ़ें :- पाकिस्तान : गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमर जिले में खाई में गिरी बस, 20 लोगों की मौत,बचाव प्रयास जारी  

ट्रेंटन, ओन्टारियो में संयुक्त बचाव समन्वय केंद्र (joint rescue coordination center) द्वारा इसकी देरी की सूचना दी गई थी, और पुलिस का कहना है कि केंद्र ने शनिवार दोपहर 1 बजे विमान के बारे में उनसे संपर्क किया था। पुलिस का कहना है, कि रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स (Royal Canadian Air Force) ने अपने हरक्यूलिस विमान (Hercules plane)को लापता विमान की खोज के लिए भेजा था और खोजकर्ताओं ने एक आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर पर ऑन करके कैलगरी से लगभग 60 किलोमीटर (37 मील) पश्चिम में माउंट बोगार्ट पर दुर्घटनाग्रस्त विमान (crashed plane)को ढूंढ लिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...