1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Canada Solar Eclipse : अद्भुत खगोलीय घटना सूर्यग्रहण देखने आने वाले लोगों के स्वागत में जुटा कनाडा, तैयारी  शुरू  

Canada Solar Eclipse : अद्भुत खगोलीय घटना सूर्यग्रहण देखने आने वाले लोगों के स्वागत में जुटा कनाडा, तैयारी  शुरू  

अद्भुत खगोलीय घटना सूर्यग्रहण आठ अप्रैल को लगने वाला है। इस चमत्कारी घटना को देखने के लिए  कनाडा के ओंटारियो प्रांत का नियाग्रा क्षेत्र  सूर्य ग्रहण देखने के लिए आने वाले लोगों के स्वागत में जुट गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Canada Solar Eclipse : अद्भुत खगोलीय घटना सूर्यग्रहण आठ अप्रैल को लगने वाला है। इस चमत्कारी घटना को देखने के लिए  कनाडा के ओंटारियो प्रांत का नियाग्रा क्षेत्र (niagara area) सूर्य ग्रहण देखने के लिए आने वाले लोगों के स्वागत में जुट गया है। खबरों के अनुसार, इस दौरान यहां 10 लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है। आठ अप्रैल को पूर्ण सूर्यग्रहण रहेगा। कनाडा के इस प्रांत में 1979 के बाद यह पहला सूर्यग्रहण होगा। ‘नेशनल ज्योग्राफिक’ चैनल द्वारा सूर्य ग्रहण देखने के लिए नियाग्रा फॉल्स (niagara falls)को सबसे अच्छे स्थानों में एक घोषित किया गया है।

पढ़ें :- Prajwal Revanna Sexual Abuse Case: रद्द हो सकता है रेवन्‍ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट? विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

खबरों के अनुसार, नियाग्रा फॉल्स के मेयर जिम डियोडाटी (Niagara Falls Mayor Jim Diodati) ने मार्च की शुरुआत में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) के दौरान शहर में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक पर्यटक आएंगे। नियाग्रा के स्थानीय निकाय ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को इस दिन के लिए आपातकाल जैसी स्थिति की घोषणा की गई है, जिसमें कहा गया कि भयंकर यातायात जाम, आपातकालीन सेवाओं की भारी मांग और मोबाइल फोन नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। पूर्ण सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा से होकर गुजरेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...