HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल

रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल

Rohit Sharma's Pakistan Tour: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान में न खेलकर दुबई में खेलने वाला है, लेकिन टूर्नामेंट के कैप्टन्स डे और ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि रोहित ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rohit Sharma’s Pakistan Tour: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान में न खेलकर दुबई में खेलने वाला है, लेकिन टूर्नामेंट के कैप्टन्स डे और ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि रोहित ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं।

पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। जिससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। न्यूज एजेंसी IANS को एक सूत्र ने बताया, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी (Champions Trophy Opening Ceremony) के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। इसमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों के कप्तान हिस्सा लेंगे। पीसीबी ने ओपनिंग सेरेमनी का प्लान बनाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी 16 या 17 फरवरी को पाकिस्तान में आयोजित हो सकती है। लेकिन, यह सेरेमनी वॉर्म-अप मैचों के कार्यक्रम पर निर्भर करेगी। हालाकि, आईसीसी या बीसीसीआई ने इसको लेकर अभी तक किसी का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। वहीं, भारत 20 फरवरी को अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा। इसके बाद 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है।

पढ़ें :- Rohit Sharma Pakistan Visit: न चाहते हुए भी कप्तान रोहित शर्मा को जाना पड़ेगा पाकिस्तान; जानें- क्या है पूरा मामला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...