फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच में जड़े गढ़ा रखी हैं. हर दिन कोई नई एक्ट्रेस अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर करती है, जिसे सुनकर लोगों की रूह तक कांप जाती है. कई फेमस एक्ट्रेसेस ये आरोप लगा चुकी हैं कि काम के बहाने किस तरह से कुछ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फायदा उठाने की बातक कहते हैं.
Casting Couch: हर दिन कोई नई एक्ट्रेस अपना कास्टिंग काउच (casting couch) एक्सपीरियंस शेयर करती है, जिसे सुनकर लोगों की रूह तक कांप जाती है. अब बॉलीवुड में फैले कास्टिंग काउच पर मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने चुप्पी तोड़ी है.
उन्होंने एक इवेंट में बताया कि कास्टिंग काउच (Imtiaz Ali) या फिर कॉम्प्रोमाइज के बदले कोई भी आपको काम नहीं देता है. डायरेक्टर इम्तियाज अली ने IFFI के इवेंट में कास्टिंग काउच पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘मैं पिछले 15-20 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. मैंने बहुत कुछ सुना है कास्टिंग काउच के बारे में.
जो ये बात कह रहे हैं कि कोई लड़की आती है काम मांगने के लिए उन्हें डर लगता है.’ इम्तियाज अली ने आगे कहा कि जो महिला कॉम्प्रोमाइज की बात पर ना नहीं बोलती उसके काम मिलने के चांस बढ़ते नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि जो लड़की कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसे वहा रोल पक्का मिल जाएगा.
आपको एक्सप्लॉइट करने वाले तो बहुत लोग होते हैं. लेकिन अगर कोई लड़की ना बोलकर अपनी इज्जत करती है तभी कोई दूसरा शख्स भी उसकी इज्जत करता है.’ इसके अलावा इम्तियाज अली ने कहा कि जो इंसान कम्प्रोमाइज करता है, वह अपने करियर से भी कम्प्रोमाइज कर लेता है.
केवल इतना ही नहीं इस इवेंट में इम्तियाज अली ने वुमन सेफ्टी पर भी बातचीत की. उन्होंने करीना कपूर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वी मेट के सेट पर एक्ट्रेस पूरी तरह से सेफ थीं. उन्होंने याद करते हुए बताया कि कैसे ट्रेन वाले सीन के दौरान जब लाइटमैन ने कहा कि यहां लाइट सही नहीं, उस दौरान करीना बर्थ पर लेटी थीं. उन्होंने कहा, ‘मैंने करीना से कहा कि आप यहां से जाओ, जब लाइट्स ठीक हो जाएंगी तो आप वापस लेट जाना. लेकिन उन्होंने कहा कि आप पर्दा लगा दीजिए और लाइटमैन लाइट्स ठीक कर देंगे.’