एकदम फिल्मी स्टाईल में हाथ में पिस्टल लेकर पिछले तीन दिनो से अस्पताल में आकर डॉक्टर के केबिन में इलाज कराने आ रहा था।
हाथ में पिस्टल लेकर रौब के साथ थोड़ा लंगड़ाता हुआ एक व्यक्ति डॉक्टर के केबिन में प्रवेश करता है। पिस्टल लेकर वह पास में रखी मेज पर रख देता है और पैर डॉक्टर की तरफ कर देता है।
पिछले तीन दिनो से अस्पताल में आकर डॉक्टर के केबिन में इलाज कराने आ रहा था
यह सीसीटीवी की यह फुटेज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का बताया जा रहा है। यहां एक निजी अस्पताल में हाथ में पिस्टल लेकर इलाज कराने पहुंचा था। एकदम फिल्मी स्टाईल में हाथ में पिस्टल लेकर पिछले तीन दिनो से अस्पताल में आकर डॉक्टर के केबिन में इलाज कराने आ रहा था।
#Barabanki पिस्टल दिखाकर 3 बार अस्पताल में फ्री इलाज कराया, शिकायत करने पर पिस्टल नकली निकली। pic.twitter.com/fZRIDEV8Fn
— princy sahu (@princysahujst7) July 15, 2023
पढ़ें :- 'हत्या से पहले रेप, पूरे बॉडी पार्ट्स पर चोट...' कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी
अस्पताल स्टाफ का आरोप है कि दबंग ने अस्पताल में पहुंच कर खूब गालियां देता है। सभी को धमकाते हुए उसने इलाज कराया और बिना पैसे दिए ही चला जाता है। डॉक्टर की माने तो रात में अस्पताल में इलाज करने आया था।
इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस से की। बाराबंकी जिले के कोतवाली और कस्बा रामसनेही घाट का है। यहां अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र के चकपुरवा गांव का रहने वाले जगजीत सिंह का मुरारपुर मोड़ पर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर है।
यहां नौ जुलाई, फिर 11 और 13 जुलाई को रात करीब 10 बजे के आस पास एक दबंग व्यक्ति पिस्टल लेकर दाखिल हुआ था। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जान से मारने की धमकी देकर इलाज कराता था।