HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. चैंपियन पेशेवर पहलवान विंडहैम रोटुंडा का 36 की उम्र में निधन, 2 सप्ताह पहले मिला था मेडिकल क्लीयरेंस

चैंपियन पेशेवर पहलवान विंडहैम रोटुंडा का 36 की उम्र में निधन, 2 सप्ताह पहले मिला था मेडिकल क्लीयरेंस

ब्रे वायट (Bray Wyatt) के नाम से मशहूर चैंपियन पेशेवर 36 वर्षीय पहलवान विंडहैम रोटुंडा (Windham Rotunda) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत की खबर ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। वायट के निधन से हर कोई सदमे में हैं। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack) बताई जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ब्रे वायट (Bray Wyatt) के नाम से मशहूर चैंपियन पेशेवर 36 वर्षीय पहलवान विंडहैम रोटुंडा (Windham Rotunda) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत की खबर ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। वायट के निधन से हर कोई सदमे में हैं। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack) बताई जा रही है। पूर्व पहलवान Triple H ने सोशल मीडिया पर वायट के बारे में जानकारी दी। दरअसल वायट फरवरी से किसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे।

पढ़ें :- Video : मैच के दौरान हार्टअटैक से गयी कप्तान की जान; क्रिकेट जगत में पसरा मातम

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वो रिकवरी कर रहे थे और जल्दी रिंग में भी वापसी करने वाले थे। इतना ही नहीं निधन से 2 सप्ताह पहले ही डॉक्टर्स ने उन्हें मेडिकल क्लीयरेंस (Medical Clearance) भी दे दी थी। Triple H ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने दुखद खबर दी कि हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य वायट का निधन हो गया है।

पढ़ें :- Heart Attack : दुनिया के टॉप बॉडी बिल्डर को आया हार्ट अटैक, महज 36 साल की उम्र में निधन

पिता की राह पर चले

1987 में जन्में वायट के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने पिता की राह चुनी और पेशेवर पहलवान बनने का फैसला लिया। 2009 में उन्होंने रिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद वो रिंग में कमाल करते गए। अपने कमाल के दम पर वो पूरी दुनिया में छा गए थे। 2019 में वायट को WWE मेल रेसलर ऑफ द ईयर चुना गया था।

फैंस का किया एंटरटेनमेंट

स्टार पेशेवर पहलवान वायट ने ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के साथ द वायट फैमिली की शुरुआत भी की थी। इस फैमिली ने फैंस का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया, मगर उनके अचानक ही दुनिया को अलविदा कहने से फैंस भी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर वायट को लोग काफी याद कर रहे हैं।

पढ़ें :- MCA President Amol Kale Passed Away : MCA अध्यक्ष अमोल काले की हार्ट अटैक से मौत, स्टेडियम में देख रहे थे भारत-पाकिस्तान मैच
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...