HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम; इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम; इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ICC Champions Trophy Australia Squad 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खिताब के मुख्य दावेदारों में से ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के लिए अपनी प्रारंभिक 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित कर दी है। इस टीम की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) को ही सौंपी गयी है। इससे पहले कमिंस के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने की खबर आयी थी।

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC Champions Trophy Australia Squad 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खिताब के मुख्य दावेदारों में से ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के लिए अपनी प्रारंभिक 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित कर दी है। इस टीम की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) को ही सौंपी गयी है। इससे पहले कमिंस के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने की खबर आयी थी।

पढ़ें :- SRH vs LSG Pitch Report: क्या 300 रन का स्कोर आज होगा पार? जानें- एसआरएच बनाम एलएसजी मैच की पिच रिपोर्ट

दरअसल, श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा करते समय मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पैट कमिंस (Pat Cummins) के चोटिल होने का खुलासा किया था। जिसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संदेह गहरा गया था। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक 15 खिलाड़ियों के ऐलान ने कमिंस के उपलब्ध होने की पुष्टि की है। जिससे ऑस्ट्रेलिया फैंस चैन की सांस लेंगे।

मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को आईसीसी इवेंट के लिए पहली बार टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने भी जगह बनाई है। एलिस को बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के साथ शानदार फॉर्म का इनाम मिला है। हालांकि, यह प्रारंभिक टीम है, जिसमें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बदलाव किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...