HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. शेफ कुनाल ने बताया पांच मिनट में बनने वाली यह टेस्टी डिजर्ट की रेसिपी, बच्चों हो जाएंगे दीवाने

शेफ कुनाल ने बताया पांच मिनट में बनने वाली यह टेस्टी डिजर्ट की रेसिपी, बच्चों हो जाएंगे दीवाने

शेफ कुनाल ने बताया पांच मिनट में बनकर तैयार होने वाली टेस्टी डेजर्ट की रेसिपी शेयर किया है। ब्रेड से बनी ये डिजर्ट बच्चो और बड़ों सभी को खूब पसंद आएगी। शेफ कुनाल आए दिन कोई न कोई रेसिपी औक टिप्स को शेयर करते रहते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शेफ कुनाल ने पांच मिनट में बनकर तैयार होने वाली टेस्टी डेजर्ट की रेसिपी शेयर किया है। ब्रेड से बनी ये डिजर्ट बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आएगी। शेफ कुनाल आए दिन कोई न कोई रेसिपी और टिप्स को शेयर करते रहते है।

पढ़ें :- घर में अचानक गेस्ट आ जाये तो आलू से बनाएं ये बेहतरीन नाश्ता

इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर सिर्फ ब्रेड और दूध से ऐसी डिजर्ट बनाने का तरीका बताया है जो महिलाओं को पसंद आएगी। क्योंकि सुबह सुबह बहुत कम समय और मेहनत में यह बनकर तैयार हो जाएगी। खासकर बच्चे जो कुछ भी खाने में आनाकानी करते है वो भी इसे खूब चाव से खाएंगे।

ब्रेड और दूध से डिजर्ट बनाने के लिए जरुरी सामग्री

मक्खन – 1½ बड़ा चम्मच
ब्रेड – 2 स्लाइस
चीनी – 3 बड़े चम्मच
दूध – ¾ कप
दूध – 1 कप
कस्टर्ड पाउडर – 1½ छोटा चम्मच
टूटी फ्रूटी – मुट्ठी भर
बादाम कटे हुए – 1 बड़ा चम्मच
पिस्ता कटा हुआ – 1 बड़ा चम्मच

ब्रेड और दूध से डिजर्ट बनाने का ये है तरीका

एक पैन ले लें। अब बटर डालकर ब्रेड को दोनो तरफ अच्छे से सेंक लें। अब इसमें दोनो ब्रेड को एक दूसरे के ऊपर रख दें। अब इसमें एक कप दूध डाल दें। इसके बाद चीनी डाल दें।

पढ़ें :- Secret recipe for making noodles masala: घर में इस तरह से बनाएं Tasty और yummy नूडल्स का मसाला
easy dessert made from bread and milk

easy dessert made from bread and milk

जब दूध आधा रह जाए तो इसके बाद एक बाउल में एक चम्मच कस्टर्ड पाउडर और आधा कप दूध मिक्स करके इसी पैन में ब्रेड के ऊपर डाल दें। अब धीमी धीमा आंच में दूध को ब्रेड में रुखने दें।

easy dessert made from bread and milk

थोड़ी थोड़ी देर में चम्मच की मदद से पैन में पड़े दूध को ब्रेड के ऊपर डालते रहे। जब दूध ब्रेड में सोख लें। फिर इसमें टूटी फ्रूटी को छिड़क कर अपने बच्चों को गर्मा गर्म सर्व करें।

easy dessert made from bread and milk

पढ़ें :- Make Chili Paneer at home: बच्चे बाहर खाने की कर रहे हैं जिद, तो घर में इस तरह से बनाएं चिली पनीर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...