HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Chennai Super Kings team: IPL 2023 में ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स टीम, जानिए पहले से कैसे हुई मजबूत

Chennai Super Kings team: IPL 2023 में ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स टीम, जानिए पहले से कैसे हुई मजबूत

आईपीएल 2023 की तैयारियां तेज हो गईं हैं। कोच्चि में शुक्रवार आईपीएल की छोटी नीलामी हुई। इसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कोच्चि में शुक्रवार सात खिलाड़ियों को खरीदा। उसने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के साथ-साथ भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को अपने साथ जोड़ा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chennai Super Kings team: आईपीएल 2023 की तैयारियां तेज हो गईं हैं। कोच्चि में शुक्रवार आईपीएल की छोटी नीलामी हुई। इसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कोच्चि में शुक्रवार सात खिलाड़ियों को खरीदा। उसने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के साथ-साथ भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को अपने साथ जोड़ा।

पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स

चेन्नई की टीम के पास नीलामी से पहले 18 खिलाड़ी थे। उसके पर्स में 20.45 करोड़ रुपये बचे हुए थे। चेन्नई ने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को खरीद कर इस कमी को पूरी करने की कोशिश की है। स्टोक्स का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। टीम ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही चेन्नई ने काइल जेमीसन को एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस और अजिंक्य रहाणे को 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा।

शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल को टीम ने 20-20 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा। निशांत सिंधू के लिए उसकी टक्कर कोलकाता से हुई। अंत में चेन्नई ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले निशांत को 60 लाख रुपये में खरीद लिया।

चेन्नई की पुरानी टीम
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, , दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
बल्लेबाजः डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), शेख रसीद, अजिंक्य रहाणे।

पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड; ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ा

ऑलराउंडरः ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगवत वर्मा।

गेंदबाजः दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, माथीषा पाथिराना, प्रशांत सोलंकी, काइल जेमीसन।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...