HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cheteshwar Pujara 20,000 Runs: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा ने पूरे किए 20 हजार रन, सचिन-गावस्कर के खास क्लब में हुए शामिल

Cheteshwar Pujara 20,000 Runs: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा ने पूरे किए 20 हजार रन, सचिन-गावस्कर के खास क्लब में हुए शामिल

Cheteshwar Pujara 20 Thousand Runs : रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बल्ले और गेंद से छाप छोड़ रहे हैं। इनमें कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में एक नाम भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी है, जिनके नाम इस सीजन पहले ही एक दोहरा शतक आ चुका है और अब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Cheteshwar Pujara 20 Thousand Runs : रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बल्ले और गेंद से छाप छोड़ रहे हैं। इनमें कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में एक नाम भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी है, जिनके नाम इस सीजन पहले ही एक दोहरा शतक आ चुका है और अब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

पढ़ें :- Shreyas Iyer Injured : आईपीएल 2024 से पहले KKR को बड़ा झटका, रणजी ट्रॉफी के दौरान अय्यर हुए चोटिल

विदर्भ बनाम सौराष्ट्र, एलीट ग्रुप ए मैच में चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे किए। वह चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं जिसने का 20 हजार रन आंकड़ा हुआ है। पुजारा ने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए दूसरी पारी में 66 रन बनाकर यह मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले उनके नाम 19904 रन थे। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 43 और दूसरी पारी में 66 रन बनाए। इसके साथ वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन का आंकड़ा पार कर गए।

सचिन-गावस्कर के खास क्लब में हुए शामिल

बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम हैं। उन्होंने 25834 रन बनाए हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 25396 रन के साथ दूसरे स्थान और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ 23794 रन बनाकर तीसरा नंबर पर हैं। अब चेतेश्वर पुजारा अब इस लिस्ट में 20 हजार रन पूरा करने के बाद चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस मामले में पुजारा ने वीवीएस लक्ष्मण (19770 फर्स्ट क्लास रन) और वसीम जाफर (19410 फर्स्ट क्लास रन) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

पढ़ें :- Ranji Trophy Semi-Final : मुंबई से हार के बाद तमिलनाडु टीम में बवाल, कोच ने कप्तान पर लगाया मनमानी करने का आरोप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...