1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Child Marriage Case: बाल विवाह का समर्थन कर बुरा फंसी एक्ट्रेस, ट्रोलर्स बोले- ये लोग तलाक और शादी के लिए रोते दिखते हैं

Child Marriage Case: बाल विवाह का समर्थन कर बुरा फंसी एक्ट्रेस, ट्रोलर्स बोले- ये लोग तलाक और शादी के लिए रोते दिखते हैं

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मणि (Hira Mani) अपने एक विवादित बयां को लेकर बुरी तरह  विवादों में फंस चुकी हैं. दरअसल, बीते सोमवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर  लिखा, "मैं चाहती हूं कि दुआ जेहरा और जहीर कभी अलग न हों. अल्लाह मेरी यह दुआ जरूर सुनेंगे." हीरा मणि (Hira Mani) का इस तरह की पोस्ट करना कुछ लोगों को रास नहीं आया.  सोशल मीडिया पर वह एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनाने लगे.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 पकिस्तान: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मणि (Hira Mani) अपने एक विवादित बयां को लेकर बुरी तरह  विवादों में फंस चुकी हैं. दरअसल, बीते सोमवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर  लिखा, “मैं चाहती हूं कि दुआ जेहरा और जहीर कभी अलग न हों.

पढ़ें :- 'Pushpa Pushpa' song release : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' हुआ रिलीज

अल्लाह मेरी यह दुआ जरूर सुनेंगे.” हीरा मणि (Hira Mani) का इस तरह की पोस्ट करना कुछ लोगों को रास नहीं आया.  सोशल मीडिया पर वह एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनाने लगे.

ऐसा होते देख एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट लिखा. ‘मैं पॉलिटिकली सही नहीं हूं, लेकिन इमोशनली जरूर हूं. तभी तो मैं हीरा मणि हूं.’ दुआ जेहरा को कराची से लाहौर भेजा जा चुका है. कोर्ट के ऑर्डर्स पर उन्हें सिटी के चाइल्ड प्रोटेक्शन सेंटर में रखा गया है. हीरा मणि ने अपनी पोस्ट इसके एक दिन बाद शेयर की.

16 अप्रैल को दुआ जेहरा के पेरेंट्स ने एफआईआर लिखवाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी को अपहरण किया गया है. इसके 10 दिन बाद दुआ अकारा में मिली थीं. इसी दिन एक वीडियो स्टेटमेंट में दुआ ने कहा था कि उनका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह निकाह करने के लिए अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थीं. वह 21 साल के जहीर अहमद से प्यार करती है. जहीर से शादी करने के लिए वह घर छोड़कर गई थीं.

हीरा मणि ने जब दुआ जेहरा को सपोर्ट करते हुए अपनी पोस्ट लिखी तो यूजर्स का उनपर गुस्सा फूटा. दुआ जेहरा का केस बाल विवाह से जुड़ा है. एक यूजर ने हीरा मणि की पोस्ट को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हीरा मणि, मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि अपने फेम का मिसयूज न करें. पहले पढ़ें इसके बाद अपनी राय रखें. आपसे इस तरह के कॉमेंट आना बताता है कि आप कितनी लापरवाह हैं. बाल विवाह, दुआ का इस तरह चले जाना, बहुत सारे सबूत हैं आपके लिए.’

एक और यूजर ने लिखा, ‘कोई हीरा मणि का सोशल मीडिया उनसे ले लो. पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज किसी अच्छे काम के लिए नहीं हैं. ये लोग तलाक और शादी के लिए ही कैमरे पर रोते दिखते हैं केवल.’ बता दें कि दुआ जेहरा की उम्र को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही थीं. दुआ के पिता शुरुआत से कह रहे थे कि उनकी बेटी नाबालिग है और उसकी उम्र सिर्फ 14 साल है. वहीं, दुआ ने खुद सामने आकर बताया है कि वह बालिग है और 18 साल की है.

 

पढ़ें :- Tamanna Bhatia Hot pic: तमन्ना भाटिया शानदार स्टाइल स्टेटमेंट के दीवाने हुए फैन्स, ब्लू साड़ी में एक्ट्रेस ने गिराई गाज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...