1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make apple jam easily at home: बिना जैम के बच्चे नहीं खाते रोटी पराठा और ब्रेड, तो ऐसे घर में आसानी से बनाएं सेब का जैम

Make apple jam easily at home: बिना जैम के बच्चे नहीं खाते रोटी पराठा और ब्रेड, तो ऐसे घर में आसानी से बनाएं सेब का जैम

मार्केट में तमाम तरह के जैम आसानी से मिल जाते है। लेकिन अगर आप घर पर बनाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से और बिना किसी झंझट के इसे तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make apple jam easily at home: बच्चे रोटी पराठा खाने में खूब नखरे करते हैं वही अगर रोटी, पराठा या पूरी पर सेब का जैम लगा दिया जाए तो बड़े चाव से खा लेते है। बच्चे ही नहीं बड़ों को भी ब्रेड आदि पर जैम लगाकर खाना पसंद आता है।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख एक पिता बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

मार्केट में तमाम तरह के जैम आसानी से मिल जाते है। लेकिन अगर आप घर पर बनाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से और बिना किसी झंझट के इसे तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

 सेब जैम (apple jam)बनाने के लिए सामग्री:

सेब – 3 कप (छीलकर कद्दूकस किए हुए)

चीनी – 1.5 कप

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

नींबू का रस – 1 टेबलस्पून

दालचीनी पाउडर (वैकल्पिक) – 1/4 टीस्पून

 सेब जैम (apple jam) बनाने का तरीका

1. एक पैन में सेब और थोड़ा पानी डालकर नरम होने तक पकाएं।

2. फिर उसमें चीनी और नींबू रस डालें।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

3. मध्यम आंच पर जैम जैसा गाढ़ा होने तक पकाएं।

4. दालचीनी डालें (अगर पसंद हो)।

5. ठंडा करके कांच की बोतल में भरें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...