1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make apple jam easily at home: बिना जैम के बच्चे नहीं खाते रोटी पराठा और ब्रेड, तो ऐसे घर में आसानी से बनाएं सेब का जैम

Make apple jam easily at home: बिना जैम के बच्चे नहीं खाते रोटी पराठा और ब्रेड, तो ऐसे घर में आसानी से बनाएं सेब का जैम

मार्केट में तमाम तरह के जैम आसानी से मिल जाते है। लेकिन अगर आप घर पर बनाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से और बिना किसी झंझट के इसे तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make apple jam easily at home: बच्चे रोटी पराठा खाने में खूब नखरे करते हैं वही अगर रोटी, पराठा या पूरी पर सेब का जैम लगा दिया जाए तो बड़े चाव से खा लेते है। बच्चे ही नहीं बड़ों को भी ब्रेड आदि पर जैम लगाकर खाना पसंद आता है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

मार्केट में तमाम तरह के जैम आसानी से मिल जाते है। लेकिन अगर आप घर पर बनाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से और बिना किसी झंझट के इसे तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

 सेब जैम (apple jam)बनाने के लिए सामग्री:

सेब – 3 कप (छीलकर कद्दूकस किए हुए)

चीनी – 1.5 कप

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

नींबू का रस – 1 टेबलस्पून

दालचीनी पाउडर (वैकल्पिक) – 1/4 टीस्पून

 सेब जैम (apple jam) बनाने का तरीका

1. एक पैन में सेब और थोड़ा पानी डालकर नरम होने तक पकाएं।

2. फिर उसमें चीनी और नींबू रस डालें।

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

3. मध्यम आंच पर जैम जैसा गाढ़ा होने तक पकाएं।

4. दालचीनी डालें (अगर पसंद हो)।

5. ठंडा करके कांच की बोतल में भरें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...