1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में ‘लोलापलूजा कार्निवाल’ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में ‘लोलापलूजा कार्निवाल’ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में ‘लोलापलूजा कार्निवाल’ बाल-मेला मनाया गया। इस बाल-मेला के मुख्य अतिथि राजा आनन्द सिंह, अध्यक्ष ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन थे उन्होंने इस बाल मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में ‘लोलापलूजा कार्निवाल’ बाल-मेला मनाया गया। इस बाल-मेला के मुख्य अतिथि राजा आनन्द सिंह, अध्यक्ष ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन थे उन्होंने इस बाल मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस स्वर्णिम अवसर पर प्रबन्धसमिति के सम्मानित सदस्य कुं.मनीषवर्धन सिंह, प्रबन्धक, कुंवर विनय कुमार सिंह, राय स्वरेश्वर बली, कुं. ध्यानपाल सिंह, वासुधेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड शाखा अनुपमा​ सिंह व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

पढ़ें :- Padma Awards 2026 : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का एलान,इन नायकों को मिलेगा पद्म सम्मान, देखें लिस्ट

इस सुअवसर पर रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया – श्लोक वाचन, नृत्य प्रतियोगिता, बेबी शो, फैंसी शो, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मेंहदी आर्ट, मदर्स रैम्प वॉक एवं अन्य प्रतियोगिताओं में छात्रों एवं छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अभिभावकगण एवं अन्य विशिष्टगण उपस्थित रहे।

बेबी शो कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 75,000 रुपये जिसमें प्रथम पुरस्कार 30000, द्वितीय पुरस्कार 25000 व तृतीय पुरस्कार 20000 रुपये अध्यक्ष, ब्रिटिश इण्डियन एसोशिएशन राजा आनन्द सिंह ने प्रदान किया। लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रबन्ध समिति के सदस्यों व प्रधानाचार्य के द्वारा विभिन्न पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. संगीता चौहान हेडमिस्ट्रेस ने धन्यवाद दिया। यह जानकारी प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह ने दी।

पढ़ें :- KVS Recruitment 2026 : यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में केंद्रीय विद्यालयों में होगी बंपर भर्ती,987 पदों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...