HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Chocolate Cookies Recipe: नए साल को बनाना है टेस्टी, तो ऐसे घर में बनाये चॉकलेट कुकीज

Chocolate Cookies Recipe: नए साल को बनाना है टेस्टी, तो ऐसे घर में बनाये चॉकलेट कुकीज

नए साल को हर कोई सबसे ख़ास बनाना चाहता हैं वहीं नए साल को आने में मात्र एक दिन का समय बचा है। ऐसे में अगर आप नए साल के जश्न में कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं टेस्टी चॉकलेट कुकीज (Tasty Chocolate Cookies)।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Chocolate Cookies Recipe: नए साल को हर कोई सबसे ख़ास बनाना चाहता हैं वहीं नए साल को आने में मात्र एक दिन का समय बचा है। ऐसे में अगर आप नए साल के जश्न में कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं टेस्टी चॉकलेट कुकीज (Tasty Chocolate Cookies)। यह बनाने में आसान है और हमे यकीन है इसको खाने वाला इसे बहुत पसंद करेगा।

पढ़ें :- Cashew Almond Kulfi: घर में इस तरह बनाएं काजू बादाम कुल्फी, गर्मी से मिलेगी राहत, बच्चे भी खाकर होंगे खुश

चॉकलेट कुकीज बनाने के लिए सामग्री 

  • मैरी बिस्कुट
  • कोको पाउडर
  • शक्कर पाउडर
  • पिघला हुआ मक्खन
  • दूध
  • पिघली हुई डार्क चॉकलेट
  • चॉकलेट क्यूब

कैसे तैयार करें ये कुकीज

सबसे पहले बिना बेक किए चॉकलेट कुकीज बनाने के लिए आप सबसे पहले बिस्कुट को ब्लेंडर में डाल कर चूरा बना लें। अगर ब्लेंडर न हो तो एक जिपर बैग में सारे बिस्कुट डालें और बेलन से कूटकर चूरा बना लें। इसके बाद इस बिस्कुट पाउडर को एक ट्रे में निकालें और इसके ऊपर कोको पाउडर और शक्कर डालें।

इसे अच्छे से मिला लें। अब जब सब कुछ मिक्स हो जाए तो इसमें पिघला हुआ मक्खन और दूध डालें, इसे अच्छे से मिलाएं। इसे आटे की तरह लगाना है। इसके बाद जब ये आटे वाली कंसिस्टेंसी में आ जाए तो इसे एक पेपर में रखें और गोल शेप देने के लिए दोनों तरफ से टॉफी की तरह पेपर को बंद करें।

अब इसे बाहर निकालें और फिर इसे गोल शेप में कट कर लें। इसके बाद मेल्टेड चॉकलेट में इसे डिप करें और एक तरफ रखें। इसके ऊपर क्यूब चॉकलेट कद्दूकस कर के डालें। लीजिये टेस्टी चॉकलेट कुकीज तैयार हैं।

पढ़ें :- Crispy Corn Recipe: बच्चे कर रहे हैं खाने की जिद, तो घर में ही ऐसे बनाएं क्रिस्पी कॉर्न

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...