HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Christmas special: क्रिसमस के मौके पर मेहमानों को अपने हाथों से बना फ्रूट केक कराएं टेस्ट, खूब मिलेंगी तारीफें

Christmas special: क्रिसमस के मौके पर मेहमानों को अपने हाथों से बना फ्रूट केक कराएं टेस्ट, खूब मिलेंगी तारीफें

क्रिसमस के मौके पर हर घर में केक बनाना और खाया जाता है। ऐसे में मार्केट में केक मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर इस साल क्रिसमस पर आप मेहमानों को अपने हाथों से बना केक टेस्ट कराना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए स्पेशल फ्रूट केक की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप बहुत आसानी से बना सकती है। तो चलिए जानते हैं फ्रूट केक की रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

क्रिसमस के मौके पर हर घर में केक बनाना और खाया जाता है। ऐसे में मार्केट में केक मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर इस साल क्रिसमस पर आप मेहमानों को अपने हाथों से बना केक टेस्ट कराना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए स्पेशल फ्रूट केक की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप बहुत आसानी से बना सकती है। तो चलिए जानते हैं फ्रूट केक की रेसिपी।

पढ़ें :- Chocolate mug cake: बच्चों के लिए दो मिनट में ऐसे बनाएं टेस्टी चॉकलेट मग केक, इसे बनाना है बेहद आसान

फ्रूट केक बनाने के लिए सामग्री

मैदा – डेढ़ कप
चीनी का बूरा – 1/2 कप
दूध – 3/4 कप
कंडेन्स्ड मिल्क – 1/2 कप
मक्खन – 3/4 कप
टूटी फ्रूटी – 1/2 कप
अखरोट – 1/2 कप
काजू – 1/2 कप
बादाम – 1/2 कप
किशमिश – 1/2 कप
बेकिंग सोड़ा – 1/2 टी स्पून
बेकिंग पाउडर – 1 टी स्पून

फ्रूट केक बनाने का तरीका

फ्रूट केक बनाने के लिए सबसे पहले ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, अखरोट) को लें और उनके टुकड़े कर लें। इसके बाद किशमिश को कपड़े से साफ कर लें। अब एक बर्तन में मैदा लें और उसमें बेकिंग सो़ड़ा और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और फिर उसे छान लें। अब एक अन्य बर्तन लें और उसमें पिघला हुआ मक्खन डालकर उसमें कंडेन्स्ड मिल्क और चीनी का बूरा मिला दें।

इसके बाद इस मिश्रण को अच्छी तरह से फेंट लें। जब मिश्रण फूला सा नजर आने लगे तो फेटना बंद कर दें। अब इस मिश्रण में दूध डालें और दोबारा फेंट लें। इसके बाद मिश्रण में छानकर रखा मैदा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आखिर में मिश्रण में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स, किशमिश और टूटी फ्रूटी डालकर सभी को अच्छी तरह से फेंटते हुए मिक्स कर दें।

अब ओवन को 180 डिग्री सेंटिग्रेड पर प्रीहीट करने के लिए रख दें। इसके बाद केक बनाने वाले बर्तन के तले में मक्खन लगाकर उसे चिकना कर दें। अब बर्तन के तेल की साइज का बटर पेपर काटर उसमें रख दें और उस पर भी बटर लगा दें। अब इस बर्तन में तैयार किया हुआ मिश्रण डाल दें। इसके बाद लगभग 25 मिनट तक ओवन में केक को बेक करें।

इसके बाद केक सेट हो जाएगा। केक पूरी तरह से बेक हो जाने के बाद उसे ओवन से निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद तेज छुरी की मदद से केक के चारों ओर घुमाकर उसे बर्तन से अलग कर लें और फिर निकाल लें। इस तरह आपका स्वादिष्ट फ्रूट केक बनकर तैयार हो चुका है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ खाकर खुशियां बांट सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...