Citroen Berlingo : फ्रांस की ऑटो मेकर सिट्रोएन इस साल इंडियन मार्केट में अपने बजट एमपीवी सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। कंपनी की बहुप्रतीक्षित बरलिंगो (Citroen Berlingo) को लॉन्च को बाजार में उतारे जाने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने सिट्रोएन बरलिंगो की लॉन्चिंग को लेकर अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।
Citroen Berlingo : फ्रांस की ऑटो मेकर सिट्रोएन इस साल इंडियन मार्केट में अपने बजट एमपीवी सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। कंपनी की बहुप्रतीक्षित बरलिंगो (Citroen Berlingo) को लॉन्च को बाजार में उतारे जाने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने सिट्रोएन बरलिंगो की लॉन्चिंग को लेकर अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।
सिट्रोएन बरलिंगो की खूबियों की बात करें तो यह ईएमपी2 प्लैटफॉर्म पर आधारित है और इसे भारत में अलग-अलग साइज ऑप्शन में पेश किए जाने की संभावना है। ग्लोबल मार्केट में कंपनी इस एमपीवी को बरलिंगो स्टैंडर्ड और बरलिंगो एक्सएल जैसे वेरिएंट्स में बेचती है, जिनकी लंबाई क्रमश: 4400 एमएम और 4750 एमएम है। लंबाई और व्हीलबेस के मामले में एमपीवी सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से बेहतर हो सकती है। अगर सिट्रोएन बरलिंगो भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) और किआ कारेन्स (Kia Carens) जैसी गाड़ियों से होगा।
लुक और फीचर्स की बात करें तो बरलिंगो में कंपनी की सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स, पावरफुल फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक क्लैडिंग, अलॉय व्हील और सनरूफ जैसी बाहरी खूबियां देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही शानदार इंटीरियर, आकर्षक डैशबोर्ड, बड़ी सी स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स और क्रूज कंट्रोल समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिये जा सकते हैं।