HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. विवि के दीक्षांत समारोह में सीएम डॉक्टर यादव को प्रदान होगी डी लिट् उपाधि

विवि के दीक्षांत समारोह में सीएम डॉक्टर यादव को प्रदान होगी डी लिट् उपाधि

उज्जैन। विक्रम विवि उज्जैन के दीक्षांत समारोह में सूबे के सीएम डॉक्टर मोहन यादव को डी लिट् उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। बता दें कि यह आयोजन 30 मार्च गुड़ी पडवा पर होगा।

By Shital Kumar 
Updated Date

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के इतिहास में 30 मार्च 2025 चैत्र नववर्ष संवत् प्रतिपदा का दिन महत्वपूर्ण बनने जा रहा है जब राष्ट्रीय राजनीति क्षितिज पर महत्वपूर्ण हस्ताक्षर बन चुके इसी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव और रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक अध्यक्ष कमलेश डी. पटेल को डी लिट् (मानद उपाधि) की उपाधि प्रदान की जाएगी । इससे पहले  पूर्व प्रधानमंत्री श्री मती इंदिरा गांधी, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, ले कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर, पूर्व न्यायाधीश रमेशचंद्र लहोटी, सोमयाजी दीक्षित, इफको के प्रबंध निदेशक उदयशंकर अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता और पद्मभूषण डॉ. अनिल कोहली को यह उपाधि प्रदान की जा चुकी हैं।

पढ़ें :- 20 बरस बाद एमपी की सड़कों पर फिर दौड़ेगी ’सरकारी बसें’

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलसचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि  30 मार्च को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल और कुलगुरू प्रो अर्पण भारद्वाज यह उपाधि प्रदान करेंगे । इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया,राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज,उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार,प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल,विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,जिले के विधायकगण और कार्यपरिषद सदस्य उपस्थित रहेंगे । इसके साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में 30 मार्च को आयोजित होने जा रहे 29वे दीक्षांत समारोह मे 169 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी । इसमें 70 विद्यार्थियों को उपाधि और 99 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे वही 2 शोधार्थियों को डी लिट् उपाधि प्रदान की जाएगी  ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...