मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में लव जिहाद की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए ऐसे मामलों में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लव जिहाद जैसी घटनाओं में शामिल आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
भोपाल। प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद जैसे मामलों को लेकर सूबे के सीएम डॉक्टर मोहन यादव गंभीर है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा है कि वे ऐसे सभी मामलों में उचित कार्रवाई करे वहीं उन्होंने पुलिस अफसरों को यह भी चेतावनी दी है कि जो पुलिस अफसर मामलों में प्रभावी कार्रवाई नहीं करेंगे उन्हें मैदान में नहीं दिखने दिया जाएगा अर्थात हटा दिये जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में लव जिहाद की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए ऐसे मामलों में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लव जिहाद जैसी घटनाओं में शामिल आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। छेड़खानी करने वाले युवकों को शिक्षण केंद्र के स्तर पर भी बिल्कुल नहीं छोड़ा जाए। स्कूल और कालेज के स्तर पर छात्राओं और सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं के विरुद्ध अपराध घटित करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में कोई रियायत न बरती जाए।
यह निर्देश मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में दिए। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि जो भी प्रभावी कार्रवाई नहीं करेंगे, वे अधिकारी मैदान में भी नहीं दिखेंगे। उन्हें हटा दिया जाएगा। इसके पहले कैबिनेट बैठक के बाद अनौपचारिक चर्चा में भी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों से सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों पर चिंता जताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात मंत्रियों ने कही।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा है कि प्रदेश में सामान्य अपराधों और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के मामलों में प्रभावी कदम उठाए जाएं। शिक्षा केंद्रों पर विशेष सावधानी की आवश्यकता है। प्रदेश में एक समेकित अभियान संचालित कर छात्राओं और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर नियंत्रण को अधिक प्रभावी बनाया जाए। नियमित निगरानी भी की जाए। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जिला अधिकारियों से प्रकरणों की जानकारी ली और अब तक की गई कार्रवाई के बारे में पूछा। इसके पहले कैबिनेट बैठक के बाद अनौपचारिक चर्चा में मंत्रियों ने इस विषय पर बात की और एक के बाद एक सामने आ रही घटनाओं पर चिंता जताई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार इन मामलों को गंभीरता से ले ली है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।