Kejriwal will Surrender today: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का आज रविवार दोपहर को तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे, यहां पर अधिकारियों के सामने सरेंडर (Surrender) के बाद केजरीवाल को जेल भेजा जाएगा। वहीं, सरेंडर करने से पहले दिल्ली के सीएम राजघाट पर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देंगे और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है।
Kejriwal will Surrender today: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का आज रविवार दोपहर को तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे, यहां पर अधिकारियों के सामने सरेंडर (Surrender) के बाद केजरीवाल को जेल भेजा जाएगा। वहीं, सरेंडर करने से पहले दिल्ली के सीएम राजघाट पर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देंगे और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है।
सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को एक्स पोस्ट में लिखा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। उसके बाद वहां से पार्टी दफ्ततर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आप सब लोग अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिन्द।’
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार।
आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूँगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूँगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूँगा। वहाँ से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 2, 2024
पढ़ें :- फरवरी में सरकार बनते ही सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा...केजरीवाल का बड़ा दावा
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi Liquor Policy Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में गिरफ्तार केजरीवाल को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 21 दिन की अंतरिम बेल दी गई थी, जिसकी अवधि 1 जून को समाप्त हो गई है। केजरीवाल को प्रवर्ततन निदेशालय ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था। उन्हें 10 मई को 55 दिन बाद जमानत मिली थी और वह तिहाड़ जेल से बाहर आए थे।