1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अमिताभ बच्चन को राखी बांधने पहुंचीं सीएम ​ममता बनर्जी, देखिए तस्वीरें

अमिताभ बच्चन को राखी बांधने पहुंचीं सीएम ​ममता बनर्जी, देखिए तस्वीरें

विपक्षी गठबंधन इंडिया की दो दिवसीय बैठक मुंबई में कल यानी 31 अगस्त से शुरू होने जा रही है। दो दिवसीय बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेता मुंबई पहुंचने लगे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। विपक्षी गठबंधन इंडिया की दो दिवसीय बैठक मुंबई में कल यानी 31 अगस्त से शुरू होने जा रही है। दो दिवसीय बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेता मुंबई पहुंचने लगे हैं।

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार के दौरान एक के बाद एक घोटाला सबके सामने आया: अनुराग ठाकुर

इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बैठक में शामिल होने के लिए आज मुंबई पहुंची हैं। मुंबई पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ उन्हें राखी बांधने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात की और फोटो भी खिचवाई।

विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक
बता दें कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। इससे पहले पटना और बैंगलुरू में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक में इंडिया गठबंधन के संयोजक के नाम का एलान हो जाएगा।

पढ़ें :- पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जांच करने बंगाल पहुंची BJP की टीम, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...