HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. सीएम ने दिया सूर्य को अर्घ्य……..कहा-मंगलमय हो हिन्दू नववर्ष

सीएम ने दिया सूर्य को अर्घ्य……..कहा-मंगलमय हो हिन्दू नववर्ष

उज्जैन। मध्यप्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी है। रविवार की सुबह उन्होंने उज्जैन के शिप्रा तट पर पहुंचकर सूर्य को अर्घ्य दिया और कहा-प्रदेशवासियों के लिए यह हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो।

By Shital Kumar 
Updated Date

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अंतर्गत पर्व और त्योहारों का निर्धारण मंगल तिथियां के आधार पर होता है। खगोलीय गतिविधियों की दृष्टि से गुड़ी पड़वा अर्थात प्रतिपदा, वर्ष की पहली मंगल तिथि है। इस मंगल तिथि का अभिवादन कहीं चेटीचंड, कहीं वर्ष प्रतिपदा और कहीं गुड़ी पड़वा सहित अन्य अनेक नाम से किया जाता है।

पढ़ें :- 20 बरस बाद एमपी की सड़कों पर फिर दौड़ेगी ’सरकारी बसें’

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया यह प्राचीन सनातन संस्कृति की अनुपम परंपरा है, इसी तिथि पर चंहुओर खुशियों, समृद्धि और हर्षोल्लास का वातावरण होता है। गुड़ी पड़वा पर घर-घर स्थापित होने वाला कलश हमारी पवित्र आत्मा को अभिव्यक्त करता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि समृद्धि और विकास का नव संवत्सर सभी के जीवन में सुख- समृद्धि और आनंद का भाव लाए, ईश्वर से यही कामना है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पूजन अर्चन उपरांत देव दर्शन कर साधु संतों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने दत्त अखाड़ा के पीठाधीश्वर संत सुंदरपुरी महाराज जी से आशीर्वाद लिया और सत्संग किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...